NOIDA ACCIDENT: नोएडा। सेक्टर 127 में छोटा हाथी (टेंपो) की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
NOIDA ACCIDENT
मूल रूप से फर्रुखाबाद जिले के रोशनाबाद गांव निवासी (24 वर्षीय) कर्ण पुत्र प्रमोद कुमार अपनी बाइक से जा रहा था। सेक्टर-127 में तेज गति में आ रहे छोटे हाथी ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कर्ण गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्ण को उपचार के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में मृतक के पिता प्रमोद कुमार ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।