NOIDA FRAUD: नोएडा। नोएडा नामी गिरामी डॉक्टरों के पास ब्लैक मनी का पता चलने के बाद एक ठग के दिमाग में ऐसा शातिर आईडिया आया कि उसने सैंकड़ों डॉक्टरो को अपने झांसे में फंसा कर करोड़ों रुपए ठग लिए। नोटबंदी के दौरान जॉब जाने के बाद इस ठग ने कई डॉक्टरों की ब्लैक मनी को एक्सचेंज कराकर वाइट मनी में तब्दील करवाया था। फिलहाल इस ठग को साइबर क्राइम थाना नोएडा पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है।
NOIDA FRAUD
निजी अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ महाकाल सिंह ने बीते साल 25 जून को विशाल पांडे के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि विशाल पांडे ने उन्हें दुबई का फैमिली टूर पैकेज देने का ऑफर देकर विभिन्न पेटीएम बैंक खातों के माध्यम से 1872751 रुपये धोखाधड़ी से ट्रांसफर करा लिए। विवेचना के दौरान दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर इस मामले में धारा 419, 420, 467, 468, 471 भारतीय दंड विधान, 66 डी आईटी एक्ट की बढ़ोतरी की गई।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद विशाल पांडे पुत्र कृष्ण पांडे को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में विशाल पांडे ने बताया कि वह वर्ष 2017 में ग्लेन मार्क कंपनी में फाइनेंस कंट्रोलर ऑफिसर (एसएसओ) के पद पर कार्यरत था। नोटबंदी के दौरान जॉब चले जाने के बाद उसके संपर्क में आए कई डॉक्टरों ने उसके द्वारा अपनी ब्लैकमनी को एक्सचेंज कराकर वाइट मनी में तब्दील करवाया था। इस दौरान उसे पता चला कि डॉक्टरो के पास ब्लैकमनी का बहुत पैसा है। इस पर उसने डॉक्टरों के साथ धोखाधड़ी करने की योजना बनाई।
विशाल पांडे ने बताया कि उसने जस्ट डायल व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड व अन्य राज्यों के विभिन्न चिकित्सकों के मोबाइल नंबर व उन के संबंध के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद डॉक्टरों से संपर्क कर उन्हें दुबई व अन्य देशों का फैमिली टूर एंड ट्रैवल पैकेज तथा अन्य सुविधाओं का प्रलोभन देकर उन्हें अपने जाल में फंसाया। विशाल ने टूर एंड ट्रैवल कंपनियो की मेंबरशिप लेकर डॉक्टरों की फैमिली के होल्ड एयर टिकट बनवाए। विशाल ने इन होल्ड टिकट में एडिट कर इन्हे कंफर्म टिकट दिखा कर डॉक्टरो से अपने बैंक खाते व पेटीएम खातों में लाखों रुपए ट्रांसफर करा लिए। विशाल ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अब तक करीब 100 डॉक्टरों को शिकार बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी की है।