Noida : नोएडा । नोएडा के सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में जनपद इन्वेटर्स समिट (Investors Summit) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राकेश सचान (Rakesh Sachan) ने द्वारा दीप प्रज्वलित कर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (Global Investors Summit-2023) का शुभारम्भ किया। उनके साथ जेवर क्षेत्र के विधायक धीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
Noida News
इस अवसर राकेश सचान ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के अथक प्रयासों से देश एवं प्रदेश की तकदीर एवं तस्वीर दोनों बदल रही है। आज उत्तर प्रदेश नये भारत का ग्रोथ इंजन बन कर आगे आ रहा है एवं उत्तर प्रदेश देश के सबसे आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले राज्यों में सम्मिलित हो चुका है। उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
Noida News
इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 (District Magistrate Suhas L.Y.) ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर औद्योगिक दृष्टि से उन्नतशील जनपद है तथा यहाँ पर औद्योगिक अवस्थापनाएं विश्व स्तरीय है, जिससे प्रभावित होकर नोएडा/ग्रेटर नोएडा एवं यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण सहित यू0पी0सीडा में निवेशकों द्वारा अधिकाधिक निवेश करने के लिए अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये तथा एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर किए गये है। न केवल जनपद के निवेशकों को बल्कि देश एवं विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा भी जनपद गौतमबुद्धनगर में निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये है। इस क्रम में जनपद में निवेश करने वाले 871 निवेशकों द्वारा रू0 5,86,186 करोड के निवेश प्रस्ताव दिये गये है, जिसमें कुल 18,46,093 के रोजगार सृजन की सम्भावना है। उक्त निवेशकों में से 792 निवेशकों द्वारा रू0 378,188 करोड के एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर किए गये है। एमएसएमई सेक्टर में कुल 294 निवेशकों द्वारा कुल 11,879.61 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए गये है। आज के कार्यक्रम में जनपद गौतमबुद्धनगर में लगभग 50 प्रस्ताव लगभग 11502 करोड़ के प्राप्त हुए। इसी क्रम में अवगत कराया गया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा आज ही 03 निवेशकों को भूखण्ड का आवंटन किया जा रहा है।
समारोह में जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 (District Magistrate Suhas L.Y.) ,पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh), एनईए अध्यक्ष विपिन मलहन, अध्यक्ष ट्वाय एसोसिएशन नरेश कुमार गुप्ता, अध्यक्ष अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर ललित ठकराल एवं सर्वेश चौहान, शैलेन्द्र भाटिया अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण, अविनाश त्रिपाठी विषेश कार्याधिकारी नोएडा प्राधिकरण, सहायक आयुक्त उद्योग, टेक्सटाईल विभाग पॉम्पी दास, संयुक्त आयुक्त, उपायुक्त उद्योग केन्द्र अनिल कुमार, वृन्दा दीक्षित आदि कई उद्यमी मौजूद थे।
Corona Virus : भारत में सामने आए कोरोना वायरस के 131 नए मामले