NOIDA REAL: ग्रेटर नोएडा। अवैध हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालना दो युवकों को खासा महंगा पड़ा है। थाना दनकौर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास एक एक तमंचा बरामद किया है।
NOIDA REAL
थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर इमलियाका गांव निवासी पिंकू पुत्र ज्ञानेंद्र व अमित पुत्र सतवीर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में इनके पास से एक एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर गत दिनों वायरल हुई थी। इस वीडियो में दोनों आरोपी तमंचे लहराते हुए दिख रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी। पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि लोगों पर रोब जमाने के उद्देश्य से उन्होंने अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।