Positive News : मेरठ। इन दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों के एनकाउंटर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन उसका दूसरा पहलू भी है। पुलिस जनसेवा भी करती है। कई बार पुलिस लोगों की ऐसी मदद करती है, जो लोगों को हैरान कर देती है। यह मामला ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है। जहां यूपी पुलिस के अधिकारियों ने एक बुजुर्ग की सड़क पर बिखरी दाल बंटोरने में मदद की।
Positive News
यूपी पुलिस ने एक बुजुर्ग आदमी को सड़क पर बिखरी दाल को इकट्ठा करने में मदद की है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हुआ यूं था कि मेरठ में एक बुजुर्ग का थैला फटने से दाल सड़क पर बिखर गई थी। बुजुर्ग परेशान हो उठा। उसकी अकेले की हिम्मत नहीं थी, जो पूरी दाल जल्द से जल्द बंटोर सके, क्योंकि वहां से गाड़ियां भी गुजर रही थीं। उस समय वहां से पुलिस का निकलना हुआ। यह देखकर पुलिस अफसरों और बाकी कर्मचारियों ने बुजुर्ग के चेहरे पर उदासी देखी और सब लोग दाल बंटारने में जुट गए।
इस बीच कुछ पुलिसकर्मी ट्रैफिक को भी डायवर्ट करते रहे, ताकि गाड़ियां चढ़ने से दाल खराब न हो। अधिकारियों ने न सिर्फ दाल बंटोरने में बुजुर्ग की मदद की, बल्कि एक नया बैग भी लेकर दिया। इसके बाद वे उस बुजुर्ग को पास के बाजार तक उसे गंतव्य तक ले गए।
यूपी पुलिस के इंस्टाग्राम हैंडल ने इस वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया है, “मदद के लिए हाथ बढ़ाया’ दयालुता के एक दिल को छू लेने वाले कार्य में, @meerutpolice ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की सहायता की, जिसने गलती से दाल का एक बैग सड़क पर गिरा दिया था। पुलिस न केवल उन्हें बिखरी हुई दाल को इकट्ठा करने में मदद की बल्कि उन्हें सुरक्षित घर वापस ले गए।”
इस घटना को एक राहगीर ने कैमरे में कैद कर लिया। यह जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें हजारों लाइक और शेयर हो गए।
UP News : ‘तुम्हें जिंदा रहना है’ 8 साल की बेटी के सामने पिता-बड़ी बहन ने किया सुसाइड
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।