अखिलेश यादव का सरकार पर हमला : लोकसेवा आयोग में हो रहा भ्रष्टाचार

लोकसेवा आयोग में भ्रष्टाचार हो रहा है और पिछड़ी जातियों को मिलने वाला आरक्षण सही तरीके से लागू नहीं किया जा रहा। हालिया सरकारी नौकरी के विज्ञापनों में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित सीटों की संख्या घटा दी गई है और संविधान तथा आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं हो रहा।

akhilesh 1
अखिलेश यादव 1
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar18 Dec 2025 06:04 PM
bookmark

UP News : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लोकसेवा आयोग में भ्रष्टाचार हो रहा है और पिछड़ी जातियों को मिलने वाला आरक्षण सही तरीके से लागू नहीं किया जा रहा। हालिया सरकारी नौकरी के विज्ञापनों में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित सीटों की संख्या घटा दी गई है और संविधान तथा आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं हो रहा।

प्रमुख बिंदु:

1. लोकसेवा आयोग और आरक्षण:

अखिलेश यादव का कहना है कि सरकारी नौकरियों में पिछड़ी जातियों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि आरक्षण के अनुसार जितनी सीटें मिलनी चाहिए, उतनी सिस्टम में शामिल नहीं की गईं।

2. खाद की उपलब्धता:

किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही। किसान लाइनों में खड़े हैं, लेकिन जरूरी उर्वरक नहीं मिल पा रहा।

3. पर्यावरण और हरियाली:

लखनऊ में पेड़ और फूल समाजवादी सरकार के दौरान लगाए गए हैं। वर्तमान बीजेपी सरकार पर जंगलों की कटाई का आरोप लगाया गया।

4. एसआईआर (मतदाता पहचान ऐप) और चुनाव प्रक्रिया:

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच मिलीभगत है। ऐप उसी कंपनी का है जिसने बीजेपी को सबसे ज्यादा चंदा दिया। उनका आरोप है कि इस सिस्टम के जरिए वोट कटवाने और समाजवादी वोटरों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

5. बुलडोजर कार्रवाई:

उत्तर प्रदेश में हाल ही में बुलडोजर से कार्रवाई में अधिकांश प्रभावित लोग पिछड़े वर्ग से हैं। इसे चुनिंदा कार्रवाई बताया गया।

6. कोडीन सिरप घोटाला:

अखिलेश ने इसे हजारों करोड़ का घोटाला बताया और कहा कि यह सिर्फ यूपी नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय है।

7. प्रदूषण:

लखनऊ में प्रदूषण की वजह से खेल और अन्य गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। नदियों की स्थिति भी चिंता का विषय है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान

योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आरक्षण का हर वर्ग के लिए पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाए। ओबीसी, एससी-एसटी का वर्टिकल आरक्षण और महिला, दिव्यांग व पूर्व सैनिकों का हॉरिजॉन्टल आरक्षण लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान और रोस्टर के नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

इमाम बख्श नासिख: जिनकी शायरी ने लखनऊ को अदबी राजधानी बना दिया

कहा जाता है कि अवध के नवाब की सरपरस्ती का प्रस्ताव उन्होंने कठोर अंदाज़ में ठुकरा दिया और यही फैसला उनके लिए लखनऊ से दूरी की वजह बन गया। इसके बाद वे लंबे समय तक लखनऊ और बाहर के बीच आते-जाते रहे; मंत्री हकीम मेहदी के दौर में तो हालात ऐसे बने कि उन्हें शहर से हटना पड़ा।

इमाम बख्श नासिख
इमाम बख्श नासिख
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar18 Dec 2025 05:08 PM
bookmark

Imam Bakhsh Nasikh : इमाम बख्श नासिख (1776–1839) उर्दू ग़ज़ल की उस परंपरा का बड़ा नाम हैं, जिसने मुगल दौर के आख़िरी वर्षों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को शायरी की नई राजधानी बनाने में अहम भूमिका निभाई। शुरुआती दिनों में उन्हें मीर काज़िम अली का संरक्षण मिला और इसी संरक्षण के सहारे उनका साहित्यिक कद तेजी से बढ़ा। लेकिन 1830 के दशक में लखनऊ के दूसरे बड़े ग़ज़लकार ख्वाजा हैदर अली ‘आतिश’ से उनकी कड़ी प्रतिद्वंद्विता शुरू हुई, जिसने शहर की अदबी फिज़ा को और तीखा भी किया और चर्चित भी। कहा जाता है कि अवध के नवाब की सरपरस्ती का प्रस्ताव उन्होंने कठोर अंदाज़ में ठुकरा दिया और यही फैसला उनके लिए लखनऊ से दूरी की वजह बन गया। इसके बाद वे लंबे समय तक लखनऊ और बाहर के बीच आते-जाते रहे; मंत्री हकीम मेहदी के दौर में तो हालात ऐसे बने कि उन्हें शहर से हटना पड़ा। मेहदी की मृत्यु के बाद नासिख 1837 में आखिरकार लौटे और दो साल बाद 1839 में लखनऊ में ही उनका इंतकाल हुआ। नासिख के बाद ग़ज़ल की चमक को पुरानी बुलंदी तक पहुंचने में वक्त लगा और फिर यह रौनक बहादुर शाह ज़फ़र के दौर में दिल्ली के अदबी माहौल में जाकर नई तरह से उभरी।

इमाम बख़्श नासिख़ की मशहूर शायरियाँ

1 - ज़िंदगी ज़िंदा-दिली का है नाम,

मुर्दा-दिल ख़ाक जिया करते हैं

इमाम बख़्श नासिख़ की मशहूर शायरियाँ

2 - जिस क़दर जांघ से तुम रंग नाज़दिक,

हम क़दर दूरी कर दिया जांघ को

इमाम बख़्श नासिख़ की मशहूर शायरियाँ

3 - काम क्या निकले किसी तदबीर से,

आदमी मजबूर है तकदीर से

इमाम बख़्श नासिख़ की मशहूर शायरियाँ

4 - आती जाती है जा-बा-जा बदली,

साकिया जल्द आ हवा बदली

इमाम बख़्श नासिख़ की मशहूर शायरियाँ

5 - वो नहीं भूलता जहाँ जाऊँ,

हाए मैं क्या करूँ कहाँ जाऊँ । Imam Bakhsh Nasikh

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश का विधायक निकला लुटेरा, अदालत में किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश पुलिस ने दीप नारायण सिंह यादव के विरूद्ध लूट सहित 65 अपराधिक मामले दर्ज कर रखे हैं। इन दिनों पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह लूट के मामले में फरार चल रहा था। बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने बड़े ही नाटकीय ढंग से अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव
पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar18 Dec 2025 04:30 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुका एक नेता लुटेरा निकला। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस पूर्व विधायक के विरूद्ध लूट सहित 65 अपराधिक मामले दर्ज कर रखे हैं। उत्तर प्रदेश के इस पूर्व विधायक ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए गुपचुप ढंग से अदालत में सरेंडर कर दिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक के द्वारा गुपचुप तरीके से सरेंडर करने का मामला पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश के झांसी का है लुटेरा विधायक

आपको बता दें कि लुटेरा पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का रहने वाला है। इस पूर्व विधायक का नाम दीप नारायण सिंह यादव है। पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर झांसी की गरौठा विधानसभा सीट से विधायक रह चुका है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने दीप नारायण सिंह यादव के विरूद्ध लूट सहित 65 अपराधिक मामले दर्ज कर रखे हैं। इन दिनों पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह लूट के मामले में फरार चल रहा था। बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने बड़े ही नाटकीय ढंग से अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

लूट के मामले में फरार चल रहा था पूर्व विधायक

उत्तर प्रदेश के झांसी की गरौठा विधानसभा सीट के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के विरूद्ध नवंबर महीने में लूट का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामला इनके लिए सबसे ज्यादा मुसीबत देने वाला रहा। तभी से यह फरार थे और पुलिस के लिए चुनौती बन गए थे। गांव भुजौंद के रहने वाले प्रेम सिंह पालीवाल ने कोतवाली मोंठ थाने में 20 नवंबर को दीप नारायण सिंह के विरूद्ध लूटऔर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से दीप नारायण सिंह यादव लगातार फरार चल रहा था। बृहस्पतिवार को दीप नारायण सिंह यादव ने वकीलों के बीच में छिपकर कचहरी में प्रवेश किया। कचहरी में पहुंचकर उसने न्यायधीश जितेन्द्र सिंह के सामने सरेंडर कर दिया। अदालत ने उत्तर प्रदेश के इस लुटेरे पूर्व विधायक को जेल में भेज दिया है। UP News

संबंधित खबरें