Ram Mandir Viral Video : जल्द आयोध्या में रामलला का आगमन होने वाला है। जिसको लेकर राम मंदिर में काम भी पूरे जोरों शोरों से चल रहा है। इस महीने की 22 जनवरी को मंदिर के गर्भग्रह में रामलला की मूर्ती को स्थापित किया जाएगा। जिसके बाद मंदिर को आम जनता के लिए भी खोल दिया जाएगा। लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया (Ram Mandir Viral Video) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वारयल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि राम मंदिर खूब सारी लाइटों से रोशन हो कर जगमगा रहा है। आप भी इस दृश्य को देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक कर ये नज़ारा देख सकते हैं ।
श्री राम मंदिर में विद्युत कार्य पूर्ण🚩🙏अलौकिक जगमगाहट 🚩
🚩🚩जय श्री राम🚩🚩 🙏 pic.twitter.com/S8H3uKruGe
— Chandan Mishra (@IamChandanCM) December 14, 2023
वायरल होती इस वीडियों पर यह भी दावा किया जा रहा है कि शायद मंदिर में बिजली का काम पूरा हो चुका है और केवल बिजली को जांचने के लिए मंदिर की सारी लाइटों को कुछ देर के लिए जलाया गया हो, जिससे पूरा जगमगा रहा हो। यह वीडियों (Ram Mandir Viral Video) चंदन मिश्रा नाम के एक वेरिफाइड यूजर ने एक्स (Twitter) पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- श्री राम मंदिर में विद्युत कार्य पूर्ण, अलौकिक जगमगाहट।
कौन है राम भजन गाने वाली बिहार की स्वाति मिश्रा, जिनके फैन बने PM मोदी
इस वीडियों के सोशल मीडिया (Ram Mandir Viral Video) में आने के कुछ ही मिनटों बाद इसे कई अन्य लोगों की ओर से भी शेयर किया गया। सिर्फ एक्स ही नहीं यह वीडियोंअब फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ जमकर वायरल हो रहा है। इसके वायरल होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यूट्यूब पर भी कई लोगों ने इस वीडियो को राम मंदिर के नाम से अपलोड किया। जिसपर हजारों लाखों में व्यूज आ रहे हैं।
क्या है वायरल वीडियो का सच ?
वीडियो के वायरल (Ram Mandir Viral Video) होने के बाद इसकी सच्चाई सामने आई। दरअसल यह वीडियों साल 2023 के अक्टूबर महीने का है। इस वीडियों को कोलकाता में नवरात्रों के दौरान बनाया गया था। जहां एक पंडाल को राम मंदिर की थीम पर बनाया गया था। जिसके बाद अब यह वीडियो राम मंदिर के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।