Kanpur News : कानपुर में 14 नए संक्रमित, आईआईटी प्रोफेसर व डॉक्टर भी पॉजिटिव

WhatsApp Image 2023 04 14 at 11.24.48 AM
Kanpur News: 14 new infected in Kanpur, IIT professor and doctor also positive
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 APR 2023 11:33 AM
bookmark
Kanpur News : कानपुर। यूपी के कानपुर में कोरोना के मामले चढ़ते पारे के साथ अब लगातार बढ़ने लगे हैं। एक दिन में 14 संक्रमित केस सामने आए हैं। इनमें आईआईटी प्रोफेसर और डॉक्टर भी शामिल हैं। ज्यादातर में फ्लू जैसे लक्षण हैं। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 31 पहुंच गई है। छह महीने बाद एक दिन में 14 केस आए हैं, इससे पहले 22 अगस्त 2022 को 15 पॉजिटिव आए थे।

Kanpur News :

  बढ़ रही संक्रमितों की संख्या संक्रमितों में आईआईटी के प्रोफेसर, शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर, हरजेंदरनगर निवासी एक शख्स, बेनाझाबर लाल कॉलोनी के दो व्यक्ति, न्यू आजाद नगर और जय प्रकाश नगर काकादेव के दो व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुंबई से लौटे 74 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित पाए गए हैं। नारामऊ के फार्म हाउस में काम करने वाला युवक भी है। डॉक्टरों के मुताबिक संक्रमण का फैलाव हो रहा है। हल्के जुकाम, बुखार और खांसी जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। 1249 लोगों के लिए सैंपल नोडल अफसर डॉ. आरपी मिश्रा के मुताबिक इन मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। रैपिड रेस्पांस टीमें सक्रिय, सभी की सैंपलिंग होगी मामले बढ़ने पर रैपिड रेस्पांस टीमों ने संक्रमितों का ब्योरा एकत्र करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 24 घंटे में 1249 लोगों के सैंपल लिए, इनमें सीएमओ की टीम द्वारा 1180 सैंपल लिए। वहीं, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सिर्फ तीन सैंपल की जांच की गई है। उर्सला में 31 सैंपल की जांच की गई। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है डीएम ने जारी किया अलर्ट डीएम विशाख जी के मुताबिक कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जांचें बढ़ाई जा रही हैं। वहीं नगर निगम स्थित कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से मॉनीटरिंग को भी बढ़ाया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दी गई है। वायरल भी तेजी से फैल रहा पारा बढ़ने के साथ वायरल संक्रमण फिर तेज हो गया है। रोगियों में नए तरह के लक्षण मिल रहे हैं। रोगियों को ठंडे कमरे से अचानक बाहर गर्म में न बुखार एक-दो दिन होकर उतर जा रहा है आएं लेकिन इसकी कमजोरी 20-25 दिन बनी रहती है। बिना बुखार के सांस की दिक्कत बढ़ जा रही है। पोस्ट वायरल लक्षण ज्यादा रोगियों को नाक और गले की एलर्जी के साथ सांस फूला करती है। इसके साथ ही पेट दर्द और मिचली के लक्षण बने रहते हैं। फिजीशियन के मुताबिक पोस्ट वायरल लक्षण बने रहते हैं। इस बार रोगियों में ये नए लक्षण मिल रहे। बुखार अधिक दिनों तक नहीं रहता लेकिन कमजोरी सामान्य से अधिक दिनों खिंच रही है। इसके साथ ही अन्य लक्षण भी आते हैं।

UP News : जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबियों की संपत्ति कुर्क

अगली खबर पढ़ें

UP News : जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबियों की संपत्ति कुर्क

05 10
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 APR 2023 11:04 AM
bookmark

UP News / कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्नाव की जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर एजाज उर्फ ​​अज्जन और बिल्डर वसी की करीब 30 करोड़ रुपये की 30 बीघा जमीन को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है। अज्जन और वसी जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एवं विधायक इरफान सोलंकी के करीबी सहयोगी हैं।

विधायक सोलंकी की भाभी शाहीना का 75 लाख रुपये का एक फ्लैट, दो हथियार और एक कार भी जब्त की गई है। वित्तीय लेनदेन को रोकने के लिए कुछ बैंक खातों को भी सीज किया गया है।

UP News

फीलखाना थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 10 फरवरी से अब तक 90 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बीच कुर्की की कार्रवाई की गई।

सिंह ने बताया कि हमने एजाज उर्फ ​​अज्जन एवं उसके बेटे असद एजाज के स्वामित्व वाली तीन करोड़ रुपये की तीन बीघा जमीन और बिल्डर वसी एवं उसके बेटे अब्दुर रहमान की 27 करोड़ रुपये की 27 बीघा जमीन सहित दो संपत्तियां जब्त की हैं। दोनों वर्तमान में कानपुर जेल में बंद हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आशियाना कॉलोनी में ब्लॉक नंबर पांच स्थित एक फ्लैट को सील कर दिया है और सपा विधायक के जेल में बंद भाई रिजवान सोलंकी की एक कार और दो हथियार भी जब्त कर लिए हैं।

सिंह ने कहा कि रिजवान के दो बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इरफान सोलंकी एवं रिजवान सोलंकी के अलावा बिल्डर शौकत उर्फ ​​पहलवान, एजाज उर्फ ​​अज्जन, बिल्डर वसी, पार्षद मन्नू रहमान, पूर्व पार्षद मोहम्मद मुरसलीन उर्फ ​​भोलू, मोहम्मद शरीफ और इस्राइल उर्फ ​​आटेवाला सहित उनके सहयोगियों की तीन दर्जन से अधिक संपत्तियों की पहचान की गई है।

अवैध संपत्तियों की कीमत 300 करोड़ रुपये

सिंह ने कहा कि जाजमऊ, चकेरी, चमनगंज, बेकनगंज, ग्वालटोली और सिविल लाइंस में अवैध तरीके से जमा की गई संपत्तियों की अनुमानित कीमत 250 से 300 करोड़ रुपये है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, "हमने सपा विधायक और उनके गिरोह के सदस्यों की संपत्तियों का पता लगाने के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण और कानपुर नगर निगम से मदद मांगी है।"

उन्होंने कहा कि सोलंकी, शौकत, वसी और अन्य की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया 10 फरवरी को शुरू हुई, जब पुलिस ने उत्तर प्रदेश गैंगस्टर कानून के तहत जाजमऊ में 20 करोड़ रुपये के 27 फ्लैट वाले हिलाल परिसर को जब्त कर लिया।

2 दिसंबर से जेल में बंद हैं इरफान

तिवारी ने बताया कि आने वाले दिनों में सोलंकी, उनके परिवार के सदस्यों, शौकत और गिरोह के अन्य सदस्यों की और संपत्तियां जब्त की जाएंगी।

इरफान सोलंकी और रिजवान पिछले साल दो दिसंबर से एक महिला को परेशान करने और उसका भूखंड हड़पने के लिए उसके घर में आग लगाने के आरोप में जेल में हैं। दंगा और आगजनी का मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने पुलिस आयुक्त के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सीसामऊ सीट से चार बार के विधायक सोलंकी वर्तमान में महराजगंज जेल में बंद हैं।

UP News : गोकशी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराना पड़ा भारी, पुलिस ने की ये हालत

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : गोकशी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराना पड़ा भारी, पुलिस ने की ये हालत

Uttar Pradesh
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 APR 2023 10:43 AM
bookmark

UP News : आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अखिल भारत हिंदू महासभा (एबीएचएम) के एक नेता और तीन अन्य सदस्यों को आगरा में एक प्रतिद्वंद्वी समूह को फंसाने के लिए गोहत्या का झूठा मामला दर्ज कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

UP News

जानकारी के अनुसार, चार लोगों एबीएचएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और सदस्यों ब्रजेश भदौरिया, सौरव शर्मा और जितेंद्र कुशवाहा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। चारों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि चारों के खिलाफ आगरा के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले लंबित हैं।

एत्माददौला पुलिस थाने के प्रभारी राज कुमार ने बताया कि इन सभी पर आईपीसी की धारा 429 और उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कहा कि कुशवाहा ने 30 मार्च को मुस्लिम समुदाय के एक समूह के कहने पर एत्माददौला इलाके में गोकशी की घटना का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कहा कि उसने पुलिस शिकायत में रिजवान उर्फ कल्ला, नकीम, विजू उर्फ छोटू, शानू उर्फ इल्ली और इमरान का नाम लिया था।

विरोधियों द्वारा फंसाया जा रहा

पुलिस ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी में नामजद लोगों में से दो शानू और इमरान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें एक प्रतिद्वंद्वी मुस्लिम समूह द्वारा मामले में फंसाया जा रहा है, जिन्होंने एबीएचएम से संपर्क किया था और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

सहायक पुलिस आयुक्त आर के सिंह ने कहा कि उनकी जांच में यह बात सामने आयी कि दर्ज प्राथमिकी झूठी थी और इसका उद्देश्य पांच लोगों को फंसाना था। सिंह ने कहा, "एबीएचएम के सदस्यों, जिसमें उसके राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट भी शामिल हैं, पर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए झूठी प्राथमिकी दर्ज करने में शामिल होने का आरोप लगाया गया है।

PM Modi ने बैसाखी, बिहू, पुथांडु और उड़िया नव वर्ष पर देशवासियों को बधाई दी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।