Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने उत्तरप्रदेश में 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। सपा सोमवार को 11 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है। अखिलेश यादव ने लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से आर के चौधरी, गाजीपुर से माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा गोंडा से पूर्व मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की पोती श्रेया वर्मा को टिकट दिया है। बता दें कि सपा ने इससे पहले 16 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
गाजीपुर से सपा ने अफजाल अंसारी पर लगाया दांव
गाजीपुर से बसपा सांसद और माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी पर दांव लगाया है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी ने बसपा के टिकट पर गाजीपुर से जीत हासिल की थी। एक फैसले में सजा मिलने के बाद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता चली गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई। अब सपा ने गाजीपुर से अफजाल अंसारी को मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है। अफजाल अंसारी पांच बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं।
इन्हें बनाया गया कैंडिडेट
उत्तरप्रदेश में मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से ऊषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइज से रमेश गौतम, चंदौली से वीरेंद्र सिंह को कैंडिडेट घोषित किया है। दिवगंत नेता बेनी प्रसाद वर्मा की पोती और पूर्व मंत्री राकेश वर्मा की बेटी श्रेया वर्मा को सपा ने गोंडा से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। श्रेया अपने दिवंगत बाबा बेनी प्रसाद वर्मा के जरिए राजनीति में एक अलग पहचान बनाने में लगी हैं। मुलायम के करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत नेता बेनी प्रसाद वर्मा की तीसरी पीढ़ी भी राजनीतिक मैदान में आ चुकी है। Uttar Pradesh News
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ढूंढ लिया नया ठिकाना,22 फरवरी को होगी बड़ी घोषणा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।