थाना प्रभारी के साथ एक हफ्ते से रह रही थी महिला सिपाही, सवाल पर चुप्पी साधी

थाना प्रभारी की पत्नी माया राय मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने सीधे तौर पर मीनाक्षी पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी को तहरीर दी। इसी आधार पर मीनाक्षी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया।

thana prabhari
महिला सिपाही और थाना प्रभारी
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar08 Dec 2025 02:53 PM
bookmark

यूपी न्यूज : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौंद थाने के प्रभारी अरुण कुमार राय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में गिरफ्तार महिला सिपाही मीनाक्षी शर्मा को रविवार को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस ने उससे लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की, लेकिन कई सवालों पर वह जवाब देने से बचती रही। मीनाक्षी का कहना था कि जब वह कमरे में पहुँची तो प्रभारी पहले से ही घायल पड़े थे।

घटना का पूरा मामला

शुक्रवार देर रात थाना परिसर स्थित सरकारी आवास में अरुण राय का शव बिस्तर पर मच्छरदानी के भीतर खून से लथपथ मिला था। कथित रूप से उनकी ही सर्विस पिस्टल उनके सीने पर पाई गई। घटना के कुछ देर बाद महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा आवास से चीखते हुए बाहर निकली और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी देने के बाद तुरंत निकल गई। उसके भागने की तस्वीरें थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुईं। थाना प्रभारी की पत्नी माया राय मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने सीधे तौर पर मीनाक्षी पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी को तहरीर दी। इसी आधार पर मीनाक्षी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया।

पूछताछ में चुप्पी

पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान मीनाक्षी कई सवालों का जवाब देने से बचती रही। जब उससे पूछा गया कि क्या उसने प्रभारी की हत्या की, तो उसने केवल इतना कहा कि वह कमरे में गई तो अरुण राय पहले से ही गंभीर हालत में पड़े थे, जिसके बाद उसने शोर मचाया और बाहर भागी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मीनाक्षी पिछले एक हफ्ते से थाना प्रभारी के आवास पर रह रही थी। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था, जिसके बाद यह पूरी घटना सामने आई। हालांकि पुलिस अभी इस दावे पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कह रही।

सीसीटीवी का अधूरा रिकॉर्ड

चौंकाने वाली बात यह है कि जहां मीनाक्षी को घटनास्थल से भागते हुए कैमरे में देखा गया है, वहीं पुलिस अभी तक यह फुटेज नहीं ढूंढ पाई कि वह आवास के अंदर कब पहुंची। सूत्रों के मुताबिक मीनाक्षी के मोबाइल की कॉल डिटेल और चैट रिकॉर्ड की जांच में कई अप्रत्याशित बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि उसकी बातचीत की सूची पढ़कर कई पुलिसकर्मी सकते में हैं। माना जा रहा है कि मामले में कई नए नाम शामिल हो सकते हैं। अरुण राय की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे के दौरान महिलाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

महिलाओं का कहना था कि एक किशोरी से हुई छेड़छाड़ और शिकायत करने पर उसके परिजनों से की गई मारपीट के बाद भी आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी वजह से उन्होंने सीएम से न्याय की मांग की।

mahila pradarshan
सीएम योगी आदित्यनाथ का महिलाएं विरोध करते हुए
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar08 Dec 2025 01:37 PM
bookmark

यूपी न्यूज : सीएम योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद दौरे के दौरान सोमवार को भोजपुर थाना क्षेत्र की कई महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था कि एक किशोरी से हुई छेड़छाड़ और शिकायत करने पर उसके परिजनों से की गई मारपीट के बाद भी आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी वजह से उन्होंने सीएम से न्याय की मांग की।

आरोपियों के घरवालों ने पीड़िता के परिजनों से की मारपीट

पीड़िता, जो लगभग 16 वर्ष की है, ने बताया कि 16 अक्टूबर को जब वह घर पर अकेली थी, तब पड़ोस के कुछ युवकों ने उसके साथ गलत हरकत की और विरोध करने पर धमकी देकर वहां से भाग निकले। घटना की जानकारी परिजनों ने जब आरोपियों के घरवालों को दी, तो उल्टा उनके साथ मारपीट कर दी गई।

पुलिस ने 10 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

इस मामले में 27 नवंबर को पुलिस ने 10 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन परिवार का आरोप है कि एफआइआर होने के बावजूद किसी भी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया। इसी बीच, जब मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे, तो पीड़िता के परिवार की कई महिलाएँ मुख्य द्वार पर जुट गईं और गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की। हंगामे के दौरान किशोरी की मां तथा एक अन्य महिला अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गईं। वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को उठाकर महिला थाना भेजा और बाद में बाकी महिलाओं को भी समझाकर वापस भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की गहन जांच करने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की धरती पर होगा बड़ा आयोजन, आएंगे 15 देशों के मेहमान

इंडियन इंडस्ट्रीज एसो. के ओर से 18-19 दिसंबर को होटल ताज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में जापान, श्रीलंका, नेपाल, साउथ अफ्रीका, वेनेजुएला, गैबिया, मोंगोलिया, फिजि समेत 15 देशों के राजनायिक और प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन आठ देशों के मेहमानों ने काशी आगमन की हरी झंडी दे दी है।

काशी के ताज होटल में सजता इंटरनेशनल एक्सपो का मंच
काशी के ताज होटल में सजता इंटरनेशनल एक्सपो का मंच, दो दिन में 500 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar08 Dec 2025 01:09 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश की धरती पर बहुत बड़ा आयोजन होने वाला है। उत्तर प्रदेश  में होने वाले इस आयोजन में दुनिया भर के 15 देशों के मेहमान भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश की धरती पर होने वाले इस बड़े आयोजन में कम से कम 500 करोड़ रूपए का कारोबार होने की संभावना जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश की धरती पर यह बड़ा आयोजन 18 तथा 19 दिसंबर 2025 को होगा। उत्तर प्रदेश में होने वाले इस बड़े आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होगा बड़ा आयोजन

उत्तर प्रदेश की धरती पर होने वाला बड़ा आयोजन उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में होगा। यह आयोजन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि काशी और पूर्वांचल समेत देश के विभिन्न राज्यों के उद्यमियों की उद्यमिता, कौशल और हुनर के साक्षी विदेशी मेहमान भी बनेंगे। इंडियन इंडस्ट्रीज एसो. के ओर से 18-19 दिसंबर को होटल ताज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी एक्सपो में जापान, श्रीलंका, नेपाल, साउथ अफ्रीका, वेनेजुएला, गैबिया, मोंगोलिया, फिजि समेत 15 देशों के राजनायिक और प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन आठ देशों के मेहमानों ने काशी आगमन की हरी झंडी दे दी है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पहली बार हो रहा है आयोजन

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में इस प्रकार का पहला आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, एमपी, उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों के उद्यमियों की जुटान हो रही है। पहली बार काशी में आईआईए की ओर से अंतरराष्ट्रीय एक्सपो का आयोजन हो रहा है। टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए यह बूस्टर डोज सावित होने वाला है। क्योंकि, दो दिवसीय एक्सपो में 500 करोड़ का कारोबार होगा। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को मलदहिया स्थित कार्यालय में एक्सपो से जुड़ी तैयारियों का खाका खींचा गया।

उत्तर प्रदेश में होने वाले आयोजन की तैयारियां तेज

उत्तर प्रदेश की धरती पर होने वाले इस आयोजन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के  तमाम पदाधिकारी इस आयोजन की तैयारी में जुट गए हैं। एसोसिएशन को पूरी उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले इस खास आयोजन में केवल दो दिन में 500 करोड़ रूपए का कारोबार हो जाएगा। यह प्रयोग सफल रहने के बाद जल्दी ही भारत के दूसरे भागों में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। इस प्रकार के आयोजनों के द्वारा भारत के पर्यटन तथा हॉस्पिटैलटी उद्योग को बड़ा फायदा मिलेगा। UP News

संबंधित खबरें