Saturday, 25 January 2025

AMU को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ी यूनिवर्सिटी प्रशासन धकधकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

AMU Bomb Threat : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पूरे…

AMU को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ी यूनिवर्सिटी प्रशासन धकधकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

AMU Bomb Threat : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गई। AMU को बम से उड़ाने की धमकी एक मेल के माध्यम से दी गई। जिसमें आरोपी ने दो लाख रुपये की मांग करते हुए कहा कि, अगर पैसे नहीं मिले तो यूनिवर्सिटी को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके अलावा आरोपी ने मेल में UPI ID भी दी थी, जिसके जरिए पैसे भेजने की मांग की गई थी।

जिला पुलिस को तुरंत दी गई सूचना

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना 9 जनवरी की रात की है जब AMU के आधिकारिक प्रशासनिक ईमेल पर यह धमकी भरा मेल आया। मेल में ना तो किसी व्यक्ति का नाम था और ना ही किसी प्रकार की कोई अन्य पहचान दी गई थी, जिससे मेल भेजने वाले की पहचान हो सके। धमकी भरा मेल मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तुरंत ही इसकी सूचना जिला पुलिस को दी और उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और बम स्क्वॉड को बुलाकर पूरी यूनिवर्सिटी में तलाशी अभियान शुरू किया।

आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा

इस तलाशी में डॉग स्क्वॉड भी शामिल किया गया, लेकिन किसी भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री का पता नहीं चल सका। फिर भी एहतियात के तौर पर यूनिवर्सिटी परिसर और आसपास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। साथ ही UPI ID की जांच साइबर क्राइम विभाग को सौंप दी गई है जो इस मामले की गहरी जांच कर रहा है।

पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला गंभीर है और जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। डिप्टी एसपी अभय कुमार पांडे ने बताया कि, साइबर अपराध की जांच के लिए UPI ID को लेकर संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके। इसके अलावा इस घटना ने यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्रों और कर्मचारियों को भी चिंता में डाल दिया है, हालांकि अब तक कोई बड़ा खतरा सामने नहीं आया है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सभी को सुरक्षित रहने की सलाह दी है।

नशे की लत में छुटवाई नौकरी तो दोस्त ने बना दिया चोर, नोएडा पुलिस की गिरफ्त में अनोखे बदमाश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post