Friday, 20 December 2024

लखनऊ में आज से बदला रहेगा ट्रैफिक रूट,विधानसभा सत्र से पहले सुरक्षा के इंतजाम

Route Diversion In Lucknow : यूपी विधान सभा सत्र 2024 शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसके चलते विधानसभा की…

लखनऊ में आज से बदला रहेगा ट्रैफिक रूट,विधानसभा सत्र से पहले सुरक्षा के इंतजाम

Route Diversion In Lucknow : यूपी विधान सभा सत्र 2024 शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसके चलते विधानसभा की तरफ जाने वाले रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया है। वहीं दूसरी तरफ विधानसभा के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। बता दें कि विधानसभा के आसपास सुरक्षा के लिए 1 हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। साथ ही पीएसी की 6 कपंनियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए उसको 2 जोन और 7 सेक्टर में बांटा गया है। वहीं एटीएस की तीन टीमें और 6 वॉच टॉवरों से 12 सुरक्षाकर्मी लगातार नजर बनाएं रखेंगे। इसके अलावा 2 सीसीटीवी कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं।

बदला रहेगा यातायात

लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, विधानसभा की ओर वाहन नहीं जा सकेगा। यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जाएगा। इसके अलावा सिकन्दरबाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की ओर जाने वाला ट्रैफिक हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह ट्रैफिक सिकन्दरबाग चौराहे से दैनिक जागरण चौराहा, बालू अड्डा, गाँधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होकर जाएगा।

पढ़े रूट डायवर्जन

डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे। यह ट्रैफिक पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जायेगा।

रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। बल्कि कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैंट होकर जा सकेंगे।

परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज चौराहा होकर विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैसरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग चौराहा, दैनिक जागरण चौराहा, गाँधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएगा।
संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले रोडवेज / सिटी बसें सिकन्दरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगी। बल्कि बैकुण्ठ धाम, 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाऐंगी।

केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें हुसैनगंज चौराहा, रॉयल होटल चौराहा, विधानसभा की ओर नहीं आ सकेंगी, बल्कि लोको चौराहा, कैंट या बर्लिंग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जा सकेंगी।

Lucknow News

कौन है लेडी डॉन काजल खत्री, नोएडा पुलिस क्यों कर रही तलाश

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post