Wednesday, 15 January 2025

यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 29 IAS अफसरों के तबादले

UP News : उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया है। सरकार ने…

यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस,  29 IAS अफसरों के तबादले

UP News : उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया है। सरकार ने 29 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। इसके अलावा कई जिलो के डीएम बदले गए हैं। इनमें लखनऊ से लेकर प्रयागराज और जौनपुर- मुजफ्फरनगर जैसे जिले शामिल हैं। सरकार की ओर से तबादला लिस्ट जारी कर दी गई है।

 

आपको बता दें कि इससे तमाम तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। इस बारे में प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम. देवराज को भी कई बार फोन किया गया एवं व्हाट्सएप मैसेज भी भेजा गया, लेकिन उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।

IAS अधिकारियों का देर रात हुआ तबादला

राज्य में हुए इस प्रशासनिक बदलाव में कई बड़े जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें उमेश मिश्रा को मुजफ्फरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी निधि गुप्ता को अमरोहा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। घनश्याम मीना को हमीरपुर का डीएम बनाया गया है। डीएम दिनेश को जौनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।रवीन्द्र सिंह को फतेहपुरा का की जिम्मेदारी सौंपी गई। आगरा में IAS भानु चन्द्र गोस्वामी को राहत आयुक्त बनाया गया है।

उपचुनाव से पहले लिया गया बड़ा फैसला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने हैं। इन सीटों में करहल, कटेहरी, सीसामऊ, मिल्कीपुर, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, कुंदरकी शामिल हैं। यहां पर होने वाले चुनाव की वजह से ही प्रशासनिक तौर पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है। कुछ समय पहले ही आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग में अदला-बदली की गई थी, वहीं अब आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इनमें से कुछ का प्रमोशन भी किया गया है। UP News

नोएडा में जरा सी बात को लेकर फिर विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post