Tuesday, 28 January 2025

उत्तर प्रदेश के 1334 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार युवा वर्ग को लगातार सरकारी नौकरी प्रदान कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार…

उत्तर प्रदेश के 1334 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार युवा वर्ग को लगातार सरकारी नौकरी प्रदान कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को 1334 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैनों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। लोक भवन सभागार में सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में अभ्यर्थियों के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी में आयोजित रोजगार मेले में नौजवानों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे।

उत्तर प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत पिछले एक पखवारे में कई रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है। इसके तहत अंबेडकरनगर, अयोध्या, अलीगढ़, मुरादाबाद आदि जिलों में रोजगार मेलों के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरियां दिलाई गई हैं। UP News

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, खुद CM योगी ने की घोषणा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post