UP News : उत्तर प्रदेश में आजकल तबादलों का जोर पकड़े हुए है। अभी मात्र एक दिन पहले ही 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला यहीं नहीं रुका, आज फिर से शासन ने छह डीआईजी समेत 14 और आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। आज बुधवार को डीजीपी मुख्यालय ने तबादला सूची जारी की है। इस तबादला सूची में नए वर्ष में पदोन्नति पाने वाले 14 अधिकारियों को उनके कार्यस्थल पर ही नई नियुक्ति प्रदान की गई है। वर्तमान में इतनी अधिक संख्या में पुलिस विभाग में किए गए आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद अन्य अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं।
डीआईजी डॉ. धर्मवीर सिंह का भी हुआ तबादला
इनमें एसपी से डीआईजी के पद पर प्रोन्नत हुए 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. धर्मवीर सिंह, 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार, डा.अरविंद चतुवेर्दी, दिनेश सिंह, अरविंद कुमार मौर्य व सुभाष चन्द्र शाक्य के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पीपीएस संवर्ग से आईपीएस संवर्ग में पदोन्नति पाने वाले आठ अधिकारी भी शामिल हैं। इनमें समीर सौरभ, मु.इरफान अंसारी, रश्मि रानी, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, विश्वजीत श्रीवास्तव, अमृता मिश्रा व मायाराम वर्मा को भी उनके तैनाती स्थल पर ही एसपी के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है।
एक दिन पहले ही हुआ था 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
एक दिन पहले प्रदेश सरकार ने आठ जिलों के पुलिस कप्तान सहित 17 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया था। इनमें मीरजापुर, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज, अमरोहा व भदोही जिले शामिल हैं। यहां नए पुलिस अधीक्षकों की तैनाती हुई है। छह आईपीएस अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें एक जिले से हटाकर दूसरे जिले में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 14 अधिकारियों को उनके कार्यस्थल पर ही नई नियुक्ति प्रदान की गई है।
पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी दीपेश जुनेजा बने
31 दिसंबर को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी के पद से एसएन साबत की सेवानिवृत्ति के बाद से रिक्त हुआ पद अब दीपेश जुनेजा को दे दिया गया है। उनके पास डीजी अभियोजन के साथ-साथ डीजी सीबीसीआईडी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। पिछले दिनों डॉ. संजीव गुप्ता का अपर पुलिस महानिदेशक/सचिव गृह से अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। UP News
11 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला
शासन ने सचिवालय में तैनात आईएएस अधिकारियों में फेरबदल के बाद अब कानपुर व आजमगढ़ के मंडलायुक्त समेत 11 आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के प्रमुख सचिव और महानिरीक्षक निंबधन पद का दायित्व अलग-अलग देने के बजाए अब अमित गुप्ता को सौंपा गया है। अमित अब तक कानपुर के मंडलायुक्त पद का दायित्व संभाल रहे थे। चूंकि मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है इसलिए माना जा रहा है कि अब कई जिलाधिकारियों के भी तबादले हो सकते हैं। UP News
अचानक बजा बैंक का इमरजेंसी अलार्म, मौके पर पहुंचते ही पुलिस के उड़े होश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।