Monday, 13 January 2025

बाइक सवार युवक ने छात्रा का खींचा दुपट्टा, कैमरे में कैद हुई वारदात

UP News : उत्तर प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बाइक सवार युवकों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये लोग बेपाक होकर…

बाइक सवार युवक ने छात्रा का खींचा दुपट्टा, कैमरे में कैद हुई वारदात

UP News : उत्तर प्रदेश में दिन-प्रतिदिन बाइक सवार युवकों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये लोग बेपाक होकर घटना को अंजाम दे रहे है। न तो इन लोगों को प्रशासन का डर है न ही पुलिस का। लोग अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए परेशान है। यूपी में बेटियो के साथ छेड़छाड़ लगातार बढ़ते ही जा रहे है। कभी देवरिया जिले घटना सामने आती है, तो कभी कहीं और से। ऐसे ही एक घटना अब उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से सामने आई है।

छात्रा के साथ की छेडछाड़, खींचा दुपट्टा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक छात्रा के साथ छेडछाड़ का मामला सामने आया है। जिसमें एक बाइक सवार युवक स्कूली बच्चियों के साथ सरेआम छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देता है। बता दें कि मामला 12 सितंबर का है, जिसका वीडियो अब सामने आई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने यूपी पुलिस और प्रशासन जमकर फटकार लगाई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। फिलहाल, मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। बता दें कि ये घटना हरदोई के थाना बिलग्राम क्षेत्रांतर्गत घटित हुई थी, जब छात्राओं का एक ग्रुप स्कूल से वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में बाइक सवार युवक ने एक छात्रा का दुपट्टा खींच लिया। युवक की इस हरकत से छात्राएं घबरा कर सड़क पर बदहवास भागने लगीं। वहीं, बाइक सवार मौके से भाग गया। UP News

कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

बाइक सावर युवक घटना को अंजाम दे कर मौके से भाग गया। गनीमत रही की दुपट्टा छात्रा के गले में नहीं फंसा नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। छात्रा जमीन पर गिरने से बाल-बाल बची। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका फुटेज पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद पुलिस ने बाइक सावर युवक पर सख्त एक्शन लेने की बात कही है। UP News

वीडियों के बाद पुलिस प्रसाशन का एक्शन

वायरल वीडियो के संबंध में एसपी ने कहा कि पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। पीड़ित छात्रा के पिता से भी बात की गई है। परिजनों ने कहा कि ये घटना 12 सितंबर को हुई थी, बेटी ने घर में बताया लेकिन तब पुलिस को सूचना नहीं दी गई। एसपी के मुताबिक, ऐसे में अब उनसे (पीड़िता के परिजनों से) तहरीर लेने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है। UP News

देवरिया में भी हो चुकी है ऐसी वारदात

देवरिया में 4 अक्टूबर को स्कूल से लौट रही दो छात्राओं से छेड़खानी की वारदात हुई थी, जिसमें एक बाइक पर सवार चार मनचलों ने यह घटना की थी, जो CCTV में कैद हो गई थी। रविवार को छेड़खानी में फरार चल रहे दो मनचलों की पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी हुई। दोनों के पैर में गोली लगी है। इसके बाद सोमवार को तीसरा नाबालिग आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबकि, चौथे की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। यूपी सरकार सख्स एक्शन ले रही है। UP News

ग्रेटर नोएडा में कैब लूटने वाले बदमाशों से मुठभेड़, तीन को किया लंगड़ा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post