UP News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक चलती कार में आग लगने की घटना सामने आई है। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया जिससे कार जलकर खाक हो गई। कार में सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। गमीनत ये रही कि कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी थी।
UP News
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची औैर कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि कार सवाल लोग बारत में जा रहे थे। कार में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई।
कार में सवार थे 7 लोग
घटना कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली के कनवार रेलवे अंडर पास की है। बता दें कि फतेहपुर जिलेके उमरा गांव के रहने वाले श्याम लाल के पुत्र की बारात थी। 7 बाराती टाटा सूमो गाड़ी में बैठकर सैनी कोतवाली के कमासिन गांव जा रहे थे। तभी कनवार अंडर पास के पास गाड़ी में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। गाड़ी में बैठे सभी बारातियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद बाराती दूसरे वाहन से गंतव्य को रवाना हुए हैं।
डीसीपी ने दी जानकारी
इस मामले को लेकर डीएसपी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि एक कार में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन कार बुरी तरह से जलकर राख हो गई। उन्होने बाताया कि कार सवार बारातियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
लोहा कारोबारी से रवि काना गिरोह ने मांगी रंगदारी, व्यापारी से रकम बरामद
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।