Tuesday, 14 January 2025

मुफ्त की रोटियां तोड़ने पहुंची थी छात्रों की टोली, परिचय पूछने पर काटा बवाल

UP News : आपने कई लोगों को बिन बुलाए शादी में जाकर लजीज खानों का स्वाद चखते हुए देखा होगा।…

मुफ्त की रोटियां तोड़ने पहुंची थी छात्रों की टोली, परिचय पूछने पर काटा बवाल

UP News : आपने कई लोगों को बिन बुलाए शादी में जाकर लजीज खानों का स्वाद चखते हुए देखा होगा। इनमें से कई लोग ऐसे होते हैं जो पकड़ा जाते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं जो शादी के खाने का लुत्फ उठाकर निकल जाते हैं। बहरहाल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र रामाधीन मैरिज हॉल में आयोजित एक शादी समारोह में जा पहुंच गए लेकिन फ्री में खाना खाने पहुंचे छात्रों के साथ कुछ उल्टा ही हो गया और बारातियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र रामाधीन मैरिज हॉल में आयोजित एक शादी समारोह में फ्री का खाना खाने जा पहुंचे। जब बारातियों ने उनसे जानकारी ली और उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया तो मारपीट शुरू हो गई। गुस्साए बारातियों ने छात्रों की जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद छात्र भी गुस्से से तिलमिला गए और गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस बीच शादी समारोह में हडकंप मच गया इस दौरान छात्रों ने बम तक चला दिए।

पुलिस तक पहुंचा मामला

बताया जा रहा है कि बारातियों और छात्रों के बीच बवाल इतना बढ़ गया कि मामला शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। मौके पर पहुंची हसनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामला शांत करवाया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बारातियों ने छात्रों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, कई छात्र फ्री में खाना खाने पहुंचे थे। इस दौरान मना करने पर उन्होंने लड़ाई शुरू कर दी जिसके बाद कई छात्रों ने बम और गोली भी चलाई।

आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

इस मामले पर एसीपी नॉर्थ जोन के अनुसार, यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र खाना खाने बारात में आ गए थे। जिसके बाद बारातियों से उनका विवाद हो गया। इस दौरान उनकी आपस में मारपीट हो गई। हालांकि मामले को सुलझा दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। UP News

बदायूं में शम्सी जामा मस्जिद विवाद मामले में आज कोर्ट में सुनवाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post