Friday, 29 November 2024

आशिक मिजाज दारोगा ने महिला सिपाही को भेजे अश्लील मैसेज, मिली ये सजा

UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चला रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश के…

आशिक मिजाज दारोगा ने महिला सिपाही को भेजे अश्लील मैसेज, मिली ये सजा

UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चला रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक आशिक मिजाज दारोगा ने अपने थाने में ही तैनात एक महिला सिपाही का जीना दुश्वार कर दिया है। आरोपी दरोगा उसे अक्सर परेशान करता था।

UP News

इस आशिक मिजाज दारोगा ने महिला सिपाही के वाट्सएप पर गलत मैसेज कर उससे नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की। थाना प्रभारी की शिकायत पर आरोपी दारोगा को शनिवार रात निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए है।

थाना प्रभारी से की मामले की शिकायत

मामला बरेली जिले के भमोरा थाने का है। जहां पर तैनात एक महिला सिपाही ने थाना प्रभारी से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि भमोरा थाने में ही तैनात दारोगा चंद्रपाल ने उसके वाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा है। पीड़ित महिला सिपाही का कहना है कि दारोगा चंद्रपाल सिंह को मैसेज करने से मना किया गया। लेकिन उसके बावजूद भी दारोगा महिला सिपाही को अश्लील मैसेज कर उसे परेशान करने लगा। परेशान होकर महिला सिपाही ने थाने में ही तैनात दारोगा चंद्रपाल सिंह की शिकायत भमोरा थाना प्रभारी से की।

एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी UP News

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बरेली के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान को भेजी गई शिकायत में महिला सिपाही ने कहा कि भमोरा खाने में तैनात एसआई चंद्रपाल सिंह ने उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। वो उसके फोन पर अश्लील मैसेज भेज रहा था। पीड़िता की शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने भमोरा थाने के एसएचओ को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया था। इस जांच में सभी आरोप सही पाए गए हैं।

आंवला सर्कल ऑफिसर को सौंपी जांच

एसपी ने कहा कि एसएचओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि चंद्रपाल सिंह ने वाट्सऐप पर कई आपत्तिजनक मैसेज किए थे। अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों के विपरीत काम करते हुए पुलिस की छवि खराब की है। इस रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने शनिवार रात आरोपी सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच आंवला के सर्कल ऑफिसर को सौंपी गई है। इस जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद दरोगा को बर्खास्त भी किया जा सकता है।

मायावती का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, गठबंधन नहीं

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post