Thursday, 2 January 2025

चलती ट्रेन में चढते वक्त गिरा यात्री, सिपाही ने ऐसे बचाई जान

UP News : उत्तर प्रदेश के झांसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर एक अजीब मामला सामने आया। जहां चलती…

चलती ट्रेन में चढते वक्त गिरा यात्री, सिपाही ने ऐसे बचाई जान

UP News : उत्तर प्रदेश के झांसी में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर एक अजीब मामला सामने आया। जहां चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे एक यात्री का पैर फिलने के कारण वह गिर गया। इससे इससे पहले कि वह ट्रेन के नीचे आता प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे सिपाही की नजर उस पर पड़ गई। ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने तुरंत उसे पकड़कर खींच लिया। जिससे उस यात्री की जान बच सकी।

UP News

यह सारा वाक्या स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यात्री को कोई चोट नहीं आई, लेकिन उसे बचाते समय सिपाही को हल्की चोटें आई हैं। उसको इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सिपाही ने बचाई यात्री की जान

बताया जा रहा है कि ललितपुर निवासी अश्वनी शर्मा का ट्रेन में रिजर्वेशन था। जब स्टेशवन से ट्रेन चलने लगी तभी उन्होने चलती हुई ट्रेन में चढने की कोशिश की। चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते समय उनका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिरकर ट्रेन के साथ घिसटने लगे। अगर समय रहते आरपीएफ सिपाही दीपक कुमार ने उनको घसीटा नहीं होता, तो वो प्लेटफॉर्म से गिरकर ट्रेन के नीचे आ सकते थे। यात्री अश्वनी को तो किसी प्रकार की चोट नहीं आई। लेकिन उनको बचाने में आरपीएफ के  सिपाही दीपक कुमार की कमर और पैर में अंदरूनी चोटें आई हैं। आरपीएफ प्रभारी ने सिपाही को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया

RPF थाना प्रभारी ने दी जानकारी

आरपीएफ थाना प्रभारी आरके कौशिक ने बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ के सिपाही दीपक कुमार शर्मा की प्लेटफार्म नंबर-1 पर ड्यूटी लगी थी। वाराणसी से ग्वालियर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 11:24 बजे स्टेशन पहुंची, तो चलती ट्रेन में एक यात्री ने चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान यात्री का पैर फिसल कर वह नीचे गिर गया। समय रहते ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सिपाही ने उसकी जान बचा ली।

प्रेमिका के अबॉर्शन नहीं कराने पर प्रेमी ने की हैवानियत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post