UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गाहे बगाहे कुछ न कुछ हल्ला हंगामा होता ही रहता है। पहले योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने बखेड़ा खड़ा किया था, अभी वो मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब संजय निषाद बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं। बुधवार को निषाद ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि आखिर पार्टी के भीतर विभीषण कौन है? और यह विभीषण बार-बार पार्टी को डेंट दे जाता है और सब चुप हैं। निषाद ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 2027 में अगर हमारे समुदाय की मांगों को अनदेखा किया गया, तो इसका परिणाम पार्टी के लिए ठीक नहीं होगा।
बेटे की हार से बौखलाए
योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद का बेटा प्रवीण जो सन्त कबीर नगर से चुनाव में खड़ा था, उसके हारने के बाद से वो भाजपा से काफी नाराज रहते हैं। बेटे की हार से बौखलाए उनका मानना है कि उनका बेटा जीत जाता अगर भाजपा के कुछ लोगों ने उसको हराने के लिए गोपनीय तरीके से काम न किया होता। इसलिए वो ये पूछ रहे हैं कि आखिर बीजेपी में विभीषण कौन हैं, और इसकी खोज क्यों नहीं हो रही है? निषाद यह सवाल अपने बेटे प्रवीण की हार के बाद से ही पूछ रहे हैं क्यों कि उन्हें भाजपा के ही कुछ नेताओं पर अपने बेटे को हराने के लिए काम करने का शक है।
निषाद जातियों के साथ भेदभाव करने का आरोप
यूपी में आशीष पटेल के बाद आजकल योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद बीजेपी नेताओं पर हमलावर हैं। वो अब आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को उन्होंने अपनी सबसे प्रमुख मांग, बीजेपी पर निषाद आरक्षण की मांग को पूरा न करने और निषाद जातियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। संजय निषाद ने यहां यह भी कहा कि उपचुनाव में हमसे कहा गया कि पहले आरक्षण पर चर्चा होगी फिर सीट शेयरिंग का मसला सुलझाया जाएगा। हमने निषाद आरक्षण के लिए अपनी दावेदारी छोड़ दी। लेकिन 5 साल से हम गठबंधन में सरकार के साथ हैं लेकिन बीजेपी ने निषाद आरक्षण के लिए कुछ नहीं किया है। UP News
बीजेपी नहीं सुधरेगी तो उसे भी 2027 में डूबो देंगे
संजय निषाद ने यह भी कहा कि बाहर से जो नेता भाजपा में आ रहे हैं, उसकी सुनवाई गठबंधन में ज्यादा हो रही है। जबकि सबसे बड़ा सच यह है कि यही वे लोग हैं जो सपा और कांग्रेस को पहले डूबो चुके हैं। निषाद ने अपने दावे में कहा है कि यूपी में हमारे समुदाय का विधानसभा की 200 सीटों पर प्रभाव है। अब इन सीटों पर बीजेपी जीत तो रही है लेकिन अनदेखी के कारण उसके मार्जिन कम हो रहे हैं। निषाद पार्टी के प्रमुख ने आगे कहा कि 2027 से पहले हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो बीजेपी सत्ता में फिर से नहीं आ पाएगी। ये बात उन्होंने साफ-साफ कही कि बीजेपी नहीं सुधरेगी तो उसे भी 2027 में डूबो देंगे। UP News
अब खालिदा जिया को क्यों छोड़ना पड़ा बांग्लादेश, जानें सच
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।