UP News : उत्तर प्रदेश के वाराणसी से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कावड़ियों के लिए वाराणसी नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल नगर निगम ने रविवार को एक बैठक की जिसमें यह फैसला लिया गया कि कावड़ियों के रूट में आने वाली मीट की दुकानों को सावन के दिनों में बंद रखा जाएगा। शुरुआत से ठीक एक दिन पहले खुद प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी अनुपम त्रिपाठी ने बनारस की सड़कों पर रियलिटी चेक किया और दुकानें बंद कराई।
पूरे सावन माह बंद रहेंगी दुकानें
मिली जानकारी के अनुसार सावन के महीने में कांवड़ को लेकर बड़ी संख्या में बाबा विश्वनाथ के भक्त जलाभिषेक करने काशी आते हैं। ऐसे में मन्दिर जाने वाले रास्तों पर कई इलाकों में मांस और मीट की दुकानें भी पड़ती है। ये दुकानें अब पूरे सावन में बन्द रहेंगी। इस आदेश का पालन कराने के लिए खुद प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी अनुपम त्रिपाठी सड़कों पर उतर गए।
UP News
कारोबारियों ने जताई सहमति
वहीं वाराणसी नगर निगम की कार्यकारिणी में बैठक में लिए गए फैसला पर मीट कारोबारियों ने सहमति जताई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुआ कहा कि यह धर्म और आस्था से जुड़ा है। लेकिन उनकी मांग है कि इस दौरान सिर्फ मीट की दुकानें ही नहीं, बल्कि कांवड़ मार्ग में आने वाली शराब की दुकानों को भी बंद किया जाएं। इस बारे में वाराणसी के शेख सलीम फाटक इलाके में गॉट मीट एसोसिएशन के सेक्रेटरी नदीम कुरैशी ने बताया कि सावन के महीने में जब भी ऐसा आदेश आता है कि कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली मीट की सभी दुकानें बंद रहेंगी, तो मीट कारोबारी आस्था और भाईचारे का ध्यान रखते हुए अपनी दुकानों को खुद ही बंद कर लेते हैं। लेकिन इस पर राजनीति करना ठीक नहीं है। UP News
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा नेम प्लेट विवाद, इस दिन होगी सुनवाई
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।