UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक मामला चर्चाओं का विषय बना हुआ है। दरअसल लखनऊ में एक युवक ने जीवन साथी डॉट कॉम पर केक प्रोफाइल बनाकर एक युवती को खासा चूना लगाया है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी छानबीन शुरू कर दी है।
मामला लखनऊ का बताया जा रहा है। जहां एक ठग ने एक युवती को चूना लगाने का अनोखा तरकीब निकाला और उसे लाखों रुपये का चूना लगाकर उससे दूरियां बना ली। दरअसल ठग ने जीवनसाथी डॉट कॉम पर लखनऊ की लड़की को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में लेकर खुद पर भरोसा दिलवाया और उससे 4 लाख से अधिक की ठगी कर ली।
भरोसा जीतने के लिए भेजा फर्जी ज्वाइनिंग लेटर
जानकारी के अनुसार, युवती की मुलाकात जीवनसाथी डॉट कॉम पर नितिन पाल नाम के युवक से हुई थी। नितिन ने युवती को अपने जाल में फंसाने के लिए कहा कि वह रक्षा मंत्रालय में अफसर है। जब युवती को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ तो ठग ने सबूत के तौर पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिखाया। इसी के साथ रक्षा मंत्रालय का आईडी कार्ड भी उसने लड़की को दिखाया था, ताकि वह उसका भरोसा जीत सके। इस तरह से उसने युवती को अपने जाल में फंसा लिया।
एक्सीडेंट का बहाना बनाकर लूटे लाखों रुपये
पुलिस से की गई शिकायत में लड़की ने कहा है कि, एक दिन आरोपी ने नाटक किया कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है और इसके लिए जल्द से जल्द पैसों की व्यवस्था करने को कहा। आरोपी की बातों पर भरोसा करके लड़की ने 4 लाख 61 हजार रुपये उसके खाते में भेज दिए। जब चार लाख से ज्यादा की राशि आरोपी के खाते में पहुंच गई तो उसने लड़की से दूरी बना ली। वहीं जब लड़की को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखा कर ठगी की गई है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने आरोपी को धरा
खबरों की मानें तो पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल ने सर्विलांस की मदद से लड़के की लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया और उसे मध्य प्रदेश के एक होटल से धर दबोचा। होटल कर्मियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी इसी होटल के कमरे में ठहरा हुआ है। इसके बाद लखनऊ पुलिस ने उसके धर दबोचा, साथ ही लड़की से ठगे गए रुपये भी बरामद कर लिए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक हाथ में तमंचा दूसरे में पत्थर, दबंग इस बात पर भूल गया अपनी औकात
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।