Thursday, 19 September 2024

एक हाथ में तमंचा दूसरे में पत्थर, दबंग इस बात पर भूल गया अपनी औकात

UP News : उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने…

एक हाथ में तमंचा दूसरे में पत्थर, दबंग इस बात पर भूल गया अपनी औकात

UP News : उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने सरेआम दबंगई दिखाते हुए ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करते हुए तमंचा लहराया और जमकर पत्थरबाजी की। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं।

इन दिनों सोशल मीडिया पर झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स हाथ में तमंचा लहराता हुआ ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। शख्स ने एक हाथ में तमंचा लिया हुआ है और दूसरे हाथ में पत्थर लेकर जमकर पथराव कर रहा है। वीडियो सामने आने पर पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया और उसकी तलाश जारी कर दी है।

हाथ में तमंचा लेकर जमकर की पत्थरबाजी

जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान जमुना पाल के रूप में की गई है। जो इसी गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि जमुना पाल अपने भाई के साथ ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। जब इसकी खबर गांव के प्रधान को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और दोनों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान दोनों के बीच बहसबाजी होने लगी। देखते ही देखते झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि जमुना पाल ने तमंचा निकाल लिया और उसे हाथ में लहराते हुए प्रधान को धमकाते हुए पत्थरबाजी करने लगा।

आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कि आरोपी की हरकत देखकर वहां मौजूद एक महिला लाठी लेकर तमंचेबाज युवक को भगाने लगती है। यह पूरी घटना किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया और ग्राम प्रधान की शिकायत पर तमंचेबाज युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है, उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम गहरा में जमुना पाल नाम का युवक अपने भाई के साथ ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर रहा था। ग्राम प्रधान ने मना किया तो जमुना पाल तमंचा लेकर पत्थरबाजी करने लगा, जिसका वीडियो संज्ञान में आया है। प्रधान की शिकायत पर केस दर्ज किया जा रहा है।

आवारा कुत्ते ने एक ही गांव के दर्जनों लोगों पर किया हमला, 6 नाबालिग भी शामिल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1