Sunday, 1 December 2024

UP News : हरदोई में ‘मां बेटी की मित्रता, एक सुनहरा भविष्य’ विषय पर किया गया जगरूकता कार्यक्रम

UP News :  उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्हेरा गांव में मानवाधिकार एक्शन फोरम द्वारा ‘मां-बेटी की मित्रता, एक…

UP News : हरदोई में ‘मां बेटी की मित्रता, एक सुनहरा भविष्य’ विषय पर किया गया जगरूकता कार्यक्रम

UP News :  उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्हेरा गांव में मानवाधिकार एक्शन फोरम द्वारा ‘मां-बेटी की मित्रता, एक सुनहरा भविष्य’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को बताया गया कि आज के समय में सभी अपने आप में व्यस्त हैं। चाहे शहर हो या गांवं मां एवं बेटी एक दूसरे से दूर हो रहे हैं। उन पर ध्यान नहीं दे रहे। शायद यही कारण है कि हमारे देश की बेटियां बढ़ते अपराध, यौन हिंसा का शिकार, बलात्कार, मारपीट आदि समस्याओं से जूझ रही हैं। इससे बचने के लिए मां-बेटी की मित्रता बहुत ही जरूरी है। क्योंकि इस मित्रता के माध्यम से मां बेटी एक दूसरे की भावना को ह्ृदय से समझेंगी। बेटी अपनी मां को मित्र समझकर अपनी दिनचर्या की सारी बातें बता सकेगी, ताकि मां, बेटी को सही और गलत में फर्क समझा सकें कि उसके भविष्य के लिए क्या उचित होगा, क्या अनुचित होगा?

UP News :

मां बेटी की मित्रता से काफी कुछ समस्याओं से उभरा जा सकता है। सहयोगी संस्था सोशल डेवलपमेंट एंड एजुकेशनल की संस्थापक- शबनम निशा ने कुछ विशेष बातों पर ध्यान देने के लिए जोर दिया! राशिद अत्तारी, (राष्ट्रीय महासचिव) ने सभी महिलाओं से अपील की गुड टच, बैड टच, के बारे में अपने बच्चों को जरूर बताएं।

कार्यक्रम में मुख्य अथिति रघुवीर सिंह, प्रबंधक आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर ठिकुन्नी, रामधर यादव प्रबंधक, नैन्सी पाल समूह सखी, रेखा, वीएल शास्त्री एनजीओ प्रबंधक मौजूद रहे।

Related Post