Saturday, 23 November 2024

शामली के हनुमान मन्दिर में स्कर्ट व हाफ़ पैन्ट पर पाबंदी, मन्दिर समिति ने जारी किया फ़रमान UP News

UP News / Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमान धाम से चौंका देने वाली खबर सामने…

शामली के हनुमान मन्दिर में स्कर्ट व हाफ़ पैन्ट पर पाबंदी, मन्दिर समिति ने जारी किया फ़रमान UP News

UP News / Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमान धाम से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के प्रबंध कमेटी ने अनोखा फरमान जारी किया है। जिसके तहत मंदिर में जींस, स्कर्ट-टाप और कटे-फटे कपड़े पहन कर आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर इस तरह के कपड़े पहन कर कोई भी महिला या पुरुष मंदिर आता है तो उन्हें बाहर से ही वापस कर दिया जाएगा।

UP News

शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ हनुमान टीला धाम मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में किस तरह के कपड़े पहनकर आया जाए इसे लेकर एक नया फरमान जारी करते हुए मंदिर परिसर में नोटिस चस्पा किए गए हैं। जिन पर साफ शब्दों में लिखा हुआ है मंदिर में आने वाला कोई भी महिला, पुरुष, श्रद्धालु मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आए और किसी भी प्रकार के अमर्यादित वस्त्रों जैसे हाफ पैंट, बरमुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट और फटी जींस आदि पहनकर मंदिर आने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है। जिसे लेकर मंदिर कमेटी ने एक फरमान जारी करते हुए मंदिर में पोस्टर चस्पा कर दिया है।

UP News
UP News

बिना धोती पहने कोई प्रवेश नहीं

इस संबंध में जब मंदिर कमेटी के लोगों से पूछा गया तो उनका कहना है की हमारे द्वारा श्रद्धालुओं के लिए संदेश जारी करते हुए विनम्र अपील की जा रही है की कोई भी श्रद्धालु अमर्यादित वस्त्रों में मंदिर के अंदर प्रवेश न करें, जैसे दक्षिण भारत के मंदिरों में बिना धोती पहने कोई प्रवेश नहीं कर सकता। लेकिन यहां मंदिर में कुछ लोग हाफ पेंट, स्कर्ट आदि ऊट-पटांग वस्त्र पहनकर आ जाते हैं।

समझाने का प्रयास

इस नियम से ऐसे लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है की हमारे धर्म और संस्कृति की रक्षा यदि हम नहीं करेंगे तो आखिर कौन करेगा। बाकी किसी पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं है लेकिन मंदिर आने वाले श्रद्धालु मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। यदि उक्त सूचना के बाद भी कोई इस तरह के अमर्यादित वस्त्रों को पहनकर मंदिर आता है तो उसे बाहर से ही दर्शन करके वापस लौटना होगा। वहीं मन्दिर कमेटी द्वारा जारी किया गया फरमान शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है और शहर के सभी लोग मंदिर कमेटी के फैसले का स्वागत करते नजर आ रहे हैं।

Noida News : नोएडा शहर की बिजली की समस्याओं को लेकर मंत्री से मिले फोनरवा अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post