ज़मीन विवाद को लेकर चले लाठी, डंडे और गोलियाँ, आरोपी गिरफ़्तार

9 e1698835358968
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 NOV 2023 04:13 PM
bookmark
 बुलंदशहर। बुलंदशहर के खुर्जा में कल दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धावा बोल दिया था। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थर भी बरसाए थे। पूरी वारदात में फ़ायरिंग भी हुई थी हालाँकि किसी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई की है।

ज़मीन विवाद में चले लाठी डंडे और गोली

मामला बुलंदशहर के खुर्जा से है। खुर्जा के ग्राम सौदा में कल दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में विवाद बढ़ने पर पत्थर भी बरसाए गए थे और हवाई फ़ायरिंग भी की गई थी। हालाँकि पूरी घटना के दौरान किसी को भी गोली नहीं लगी थी। पुलिस ने इस पूरे मामले में 4 लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया था। घटना में एक व्यक्ति ने हवाई फ़ायरिंग भी की थी, उसे गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह पूरी घटना ज़मीन विवाद को लेकर हुई ऐसा बताया जा रहा है। पुलिस तथ्यों के आधार पर पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।

पुलिस कर रही मामले में कार्रवाई

पुलिस ने पूरी घटना के बाद से ही मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी थी, जिसके बाद फ़ायरिंग करने वाले युवक को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अभी पूरे मामले की जाँच कर रही है, तथ्य जुटाए जा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ सामने आ रहा है कि ये पूरा विवाद ज़मीन विवाद को लेकर हुआ जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव किया जिसके बाद यह झगड़ा बढ़ा और फ़ायरिंग भी हुई हालाँकि फ़ायरिंग में किसी भी व्यक्ति को गोली नहीं लगी। पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली के प्रेम नगर में करवा चौथ पर खुलेआम ज्वेलरी शॉप में लूटपाट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पुलिस ने गैंगस्टर की 40 लाख की संपत्ति को किया कुर्क

3 e1698828111776
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 NOV 2023 02:12 PM
bookmark
 बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शासन के आदेश पर प्रशासन लगातार गुंडे माफ़िया, बदमाशों पर कार्रवाई कर रहा है। इस संबंध में अपराध के रास्ते से अर्जित की गई संपत्तियों को कुर्क किया जा रहा है, ताकि गुंडे बदमाशों की आर्थिक पाइप लाइन को बंद किया जा सके। अब इस संबंध में पुलिस द्वारा माफ़िया की अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है।

गैंगस्टर की 40 लाख की संपत्ति कुर्क

दरअसल बुलंदशहर में पुलिस ने एक गैंगस्टर की 40 लाख की संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस लगातार अपराध के रास्ते से अर्जित की गई गुंडे माफ़िया बदमाशों की संपत्तियों को कुर्क करने का काम कर रही है ताकि गुंडे माफ़ियाओं की कमर उत्तर प्रदेश में पूरी तरीक़े से तोड़ दी जाए। पुलिस ने बुलंदशहर के स्याना के रहने वाले गौकश नदीम की 40 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है। इस गैंगस्टर की 40 लाख रुपये की क़ीमत की दुकान जो चौधरीयान मोहल्ले में है उसे कुर्क किया गया है। गौ तस्कर नदीम पर पहले भी कई मुक़दमे दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने अब इस गौ तस्कर पर कार्रवाई की है। कार्रवाई करते हुए इसकी 40 लाख रुपये की क़ीमत की दुकान को सील और कुर्क किया है।

पुलिस कर रही है बदमाशों पर कार्रवाई

पुलिस प्रशासन ने कहा कि अपराधियों के ख़िलाफ़ लगातार अभियान जारी हैं। पुलिस का कहना है कि गुंडे माफ़िया, बदमाश, तस्कर जिन्होंने अपराध के रास्ते पर चलकर संपत्ति अर्जित किया है उन सभी पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुलंदशहर के नदीम गौ तस्कर जिस पर पहले भी कई मुक़दमे दर्ज हैं उस पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के तहत 40 लाख रुपये की क़ीमत की दुकान को कुर्क किया गया है।

दिल्ली के प्रेम नगर में करवा चौथ पर खुलेआम ज्वेलरी शॉप में लूटपाट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अचानक गायब हो गई भाजपा विधायक की पत्नी, जानें क्या है मामला

11
UP News in hindi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 NOV 2023 11:24 AM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से एक बड़ी खबर है। खबर यह है कि यहां पर भाजपा विधायक की पत्नी अचानक से गायब हो गई है। परिजनों द्वारा काफी तलाशने के बाद भी विधायक की पत्नी का कोई सुराग नहीं लग सका है। सुल्तानपुर भाजपा विधायक के बेटे ने गाजीपुर थाने में लापता होने का केस दर्ज कराया है। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में लगी हैं।

UP News in hindi

जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर के लंभुआ से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी मंगलवार की सुबह घर से अचानक गायब हो गईं। विधायक के बेटे ने गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है।

सीताराम वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा (65 वर्षीय) मंगलवार सुबह घर से निकली थी जो अचानक गायब हो गई और उनका कुछ पता नहीं चला। काफी खोजबीन और तलाश करने के बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गाजीपुर कोतवाली मे दर्ज करवाई गई।

गाजीपुर मे बेटे और पत्नी संग रहते है

विधायक सीताराम वर्मा का गाजीपुर सेक्टर-8 में घर है। जहां वे अपनी पत्नी और बेटे पंकज कुमार संग रहतें है। मंगलवार सुबह छह बजे पुष्पा बिना किसी को कुछ बताए ही घर से कहीं चली गईं। बेटे पंकज के काफी तलाशने के बाद जब कुछ पता नही चला तो गाजीपुर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस तलाश मे लगी

दोपहर को विधायक ने डीसीपी से मिलकर पत्नी को तलाशने में मदद मांगी। डीसीपी ने गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस की टीमों को पुष्पा को तलाशने के लिए लगाया है। डीसीपी का कहना है कि तलाश की जा रही है घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को निकलवाया गया है। कुछ फुटेज मे सड़क से अंदर जाती दिखी है  लेकिन उसके बाद उनका कुछ पता नहीं ।उनका कहना है कि वह बीमार थी और उनका कई दिनों से इलाज चल रहा है।

इस गांव की महिलाएं नहीं रखती है करवाचौथ का व्रत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।