Tuesday, 19 November 2024

यूपी में भाजपा का फार्मूला तैयार, बीजेपी सहयोगियों को देगी 6 सीट !

UP News : लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने देर रात टिकट बंटवारे को लेकर मैराथन मंथन किया।…

यूपी में भाजपा का फार्मूला तैयार, बीजेपी सहयोगियों को देगी 6 सीट !

UP News : लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने देर रात टिकट बंटवारे को लेकर मैराथन मंथन किया। रात 11 बजे शुरू हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक सुबह 3.30 बजे खत्म हुई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के लिए अपने सहयोगी दलों का फार्मला तैयार कर लिया है। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में सहयोगी दलों को 6 सीटें देगी। इसी के साथ बीजेपी ने अपने 100 उम्मीदवारों के नाम लगभग फाइनल कर दिए हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश की 30 सीटों पर भी नाम तय हो गए हैं।

UP News

दिल्ली में देर रात तक बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें पीएम मोदी भी शरीक हुए। पीएम मोदी रात 11 बजे केंद्रीय कार्यालय पर आए थे और सुबह 3:30 के करीब निकले। बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी सहित कई वरिष्ठ  नेता मौजूद रहे। बैठक में पहली सूची पर मंथन हुआ। सूत्रों का कहना है एक-दो दिन में पहली लिस्ट आ सकती है।

UP News भाजपा देगी 6 सीट

बीजेपी उत्तर प्रदेश में अपने सहयोगी दलों को 6 सीटें दे सकती है। उत्तर प्रदेश में आरएलडी को बिजनौर और बागपत, अपना दल एस को मिर्जापुर व राबर्टगंज, ओपी राजभर की पार्टी को घोषी, तथा निषाद पार्टी को संत कबीरनगर लोकसभा की सीट दी जा सकती है।

कई राज्यों को लेकर हुई चर्चा

आपको बता दें कि इस लिस्ट में में पीएम मोदी वाराणसी, गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर, राजनाथ सिंह लखनऊ सहित हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं और कमजोर सीटें जो बीजेपी 2019 में हारी या कम अंतर से जीतीं उन पर फोकस किया गया है।

देर रात सीईसी की बैठक में जिन राज्यों पर चर्चा हुई उनमें यूपी, एमपी, उत्तराखंड, गुजरात, असम, तेलंगाना, केरल समेत अन्य शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री जो राज्यसभा सांसद हैं उनके आगामी चुनाव लडऩे की संभावना है, उनमें भूपेन्द्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, धर्मेन्द्र प्रधान, सर्बानंद सोनोवाल, वी मुरलीधरन शामिल हैं। बीजेपी कई महिला चेहरों सहित नए चेहरों पर ध्यान केंद्रित करेगी। UP News

राज्यपाल से मिले सीएम योगी, अगले 24 घंटों में योगी कैबिनेट के विस्तार की अटकलें

देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post