Monday, 25 November 2024

नाली को लेकर पड़ोसियों के बीच खूनी झड़प, युवक के सीने में धांय-धांय बरसाई गोलियां

UP News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां मामूली विवाद…

नाली को लेकर पड़ोसियों के बीच खूनी झड़प, युवक के सीने में धांय-धांय बरसाई गोलियां

UP News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां मामूली विवाद के चलते धड़ाधड़ गोलियां चलने लगी जिसमें एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है।

घटना थाना बंडा क्षेत्र के बाबूपुर गांव की बताई जा रही है। जहां एक नाली के विवाद को लेकर दो गुटों में बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडों के साथ गोलियां चलने लगी। पड़ोसियों की इस खूनी झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं जबकि एक की मौत हो गई है। मामले की जानकारी पर मौके से पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

खूनी झड़प में एक व्यक्ति की गई जान

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, आरोपी पक्ष के लोगों ने परिवार के आधा दर्जन लोगों को लाठी डंडों से मारकर घायल कर दिया है। पीड़ित परिजनों के अनुसार गांव के ही रहने वाले एक युवक का अपने पड़ोसी से नाली बनाने को लेकर 20 दिन पहले विवाद हो गया था। इसके बाद मामला पुलिस थाने तक भी पहुंचा था। आरोप है कि इस मामले में पुलिस की तरफ से किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी और दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया गया था। मंगलवार को जब शख्स अपनी नाली का निर्माण करवा रहे थे तभी दूसरे गुट के 15 से 20 लोगों को लेकर वहां आ धमके और तमंचे और लाठी डंडों के साथ युवक पर हमला बोल दिया।

आधा दर्जन लोग हुए घायल

इसी बीच युवक के सीने में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने परिवार के आधा दर्जन लोगों को भी लाठी डंडों से पीट कर और भाले से हमला करके घायल कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। विवाद के बाद आनन फानन में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां वहां डॉक्टर ने बागेश दीक्षित को मृत घोषित कर दिया गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, मामले में तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना के बाद से हत्यारे फरार बताए जा रहे हैं। UP News

स्‍कूल यून‍िफॉर्म में आई किशोरियों ने ढूंढ़ा ठगने का नया तरीका, डॉक्टर के साथ कर दिया बड़ा कारनामा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post