Monday, 30 December 2024

UP में बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले, इस दिन तक नहीं जाना पड़ेगा स्कूल

UP News : राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी का प्रचंड जारी है। आलम कुछ यूं है…

UP में बच्चों की हुई बल्ले-बल्ले, इस दिन तक नहीं जाना पड़ेगा स्कूल

UP News : राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी का प्रचंड जारी है। आलम कुछ यूं है कि गर्मी का तांडव देखते हुए लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं। साल 2024 में इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि इसकी चपेट में हर वर्ग के लोग आ गए हैं। बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक को गर्मी झुलसाने लगी है। उत्तर प्रदेश में गर्मी की मार को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। वहीं बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी। इस बात की जानकारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा दी गई है।

UP News

उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी का कहर जारी है। जलती-चुभती गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी सुबह-सवेरे उठकर काम पर जाने वाले और कांधे पर बस्ता टांगकर शिक्षा प्राप्त करने जा रहे बच्चों को हो रही है। ऐसे में गर्मी का विकराल रूप देखकर परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टीयां 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। इस मामले में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा था कि, पूरा प्रदेश भीषण गर्मी व लू से तप रहा है। ऐसे में विद्यालयों को 18 जून से खोलना हितकर नहीं होगा। वहीं शिक्षकों की परस्पर तबादले की प्रक्रिया भी चल रही है। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक की जाएं।

भीषण गर्मी में स्कूल खोलना हितकर नहीं

इस मामले में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा था कि, पूरा प्रदेश भीषण गर्मी व लू से तप रहा है। ऐसे में विद्यालयों को 18 जून से खोलना हितकर नहीं होगा। वहीं शिक्षकों की परस्पर तबादले की प्रक्रिया भी चल रही है। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक की जाएं।

मजदूरों-किसानों के खातों से अचानक गायब हुए पैसे, बैंक जाकर किया विरोध

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post