Tuesday, 14 January 2025

यूपी में दुकान कब्जे को लेकर दो गुटों में झड़प, गोली से किया हमला

UP News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दुकान पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हो…

यूपी में दुकान कब्जे को लेकर दो गुटों में झड़प, गोली से किया हमला

UP News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दुकान पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई। बताया जा रहा है इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई , जबकि दूसरा घायल है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों गुट में जरा जी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जो देखते देखते ही जान लेने पर उतारू हो गए। दरअसल दुकान के कब्जे को लेकर विवाद एक महीने से चल रहा था।

क्या है पूरी घटना ? UP News

इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी (गंगानगर) अभिषेक भारती ने बताया कि मंगलवार दोपहर बहरिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक दुकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई है। इस घटना में मुलायम यादव (30) नाम के शख्स की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि जितेंद्र नाम के युवक को पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक महीने से चल रहा था विवाद

खबरों की मानें तो दुकान को लेकर दोनों पक्षों के बीच बीते एक महीने से विवाद चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। UP News

नोएडा की एक झुग्गी जलकर हुई खाक, एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post