Friday, 22 November 2024

कांग्रेस नेता का बीजेपी पर वार, पेपर लीक मामले में कह दी बड़ी बात

UP News : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद भले ही INDIA गठबंधन की सरकार न बन पाई…

कांग्रेस नेता का बीजेपी पर वार, पेपर लीक मामले में कह दी बड़ी बात

UP News : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद भले ही INDIA गठबंधन की सरकार न बन पाई हो, लेकिन उत्तर प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस में खुशी का माहौल है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की।

UP News

अजय राय ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रदेश और देश के अंदर चर्चा हो रही है कि इस गठबंधन ने किस तरीके से चुनाव शानदार तरीके से जीता है। उन्होंने लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान कहा, मैं यह कहना चाहता हूं कि पूरे देश में नेट के माध्यम से जिन बच्चों ने एग्जाम दिया, उनका क्या हुआ। पहले उत्तर प्रदेश में पर्चे लीक होते थे, अब पूरे देश में पर्चे लीक होने लगे हैं।

यूपी में NDA की निकली हवा

सपा और कांग्रेस दोनों ही दल यूपी में अपने प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं। बेहतर प्रदर्शन के बावजूद, इन दलों को केंद्र में सरकार बनाने का मौका नहीं मिल पाया, लेकिन राज्य में मिली सफलता ने उन्हें आशावादी बनाए रखा है। अजय राय ने कहा कि यह गठबंधन आगामी चुनावों में भी इसी तरह का प्रदर्शन करेगा और देश के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा। उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन रहा। आज प्रदेश में उत्तर प्रदेश की चर्चा हो रही है। 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। NDA का 80 में से 80 सीटें जीतने का नारा यूपी में हवा हो गया।

UP News

अमेठी और रायबरेली से शुरू हुई आभार यात्रा

अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन के जहां-जहां प्रत्याशी जीते हैं और जहां हारे हैं, वहां आभार यात्रा 11 जून से शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी और रायबरेली की जनता का आभार प्रकट करते हुए यात्रा की शुरुआत की है।

उन्होंने महंगाई पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश में फिर से महंगाई बढ़ गई है, खासकर दालों की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों को लेकर भाजपा की आलोचना करते हुए अजय राय ने कहा कि सरकार को बड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा, जब वहां घटना घटी, तब आईजी साहब और प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार कर रहे थे। UP News

गुस्से में पागल हुई प्रेमिका, प्रेमी पर फेंक दिया खौलता हुआ दूध

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post