Monday, 2 December 2024

दारा सिंह चौहान विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित

UP News : यूपी विधान परिषद की रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह…

दारा सिंह चौहान विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित

UP News : यूपी विधान परिषद की रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान निर्विरोध निर्वाचित हुए है। यह सीट प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई थी।

UP News

यूपी विधान परिषद की रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव के लिए ओंकारनाथ चौरसिया ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन ओंमकार चौरसिया के नामांकन पत्र की जांच में उनके अभिलेखों में त्रुटि मिलने के कारण उनका पर्चा निरस्त कर दिया गया है। जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को निर्विरोध विधान परिषद सदस्य निर्वाचित किया गया।

घोसी के उपचुनाव मिली थी हार

आपको बता दे कि दारा सिंह चौहान योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं। लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। बतौर सपा उम्मीदवार 2022 में चौहान विधानसभा का चुनाव जीतकर फिर से विधायक बन गए। लेकिन पिछले वर्ष चौहान समाजवादी पार्टी और विधानसभा दोनों से इस्तीफा देकर फिर से बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने उन्हें घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया था। लेकिन चौहान घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार से हार गए थे।

नोएडा ब्रेकिंग : दिन दहाड़े गोलियों की तड़तड़हाट से दहला नोएडा, युवक की हत्या

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post