Friday, 29 November 2024

मैनपुरी से डिंपल यादव और गोरखपुर से काजल निषाद लड़ेगी लोस चुनाव

UP News : इंडिया गठबंधन की बैठकों के दौर के बीच, समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी…

मैनपुरी से डिंपल यादव और गोरखपुर से काजल निषाद लड़ेगी लोस चुनाव

UP News : इंडिया गठबंधन की बैठकों के दौर के बीच, समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर बाजी मार ली है। इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं के नाम हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की धर्मपत्नी व कन्नौज से सांसद डिम्पल यादव को इस बार मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जाएगा।

UP News in hindi

समाजवादी पार्टी ने मंगलवार की दोपहर 16 प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में संभल लोकसभा सीट से शफीकुर्रहमान वर्क को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि फिरोजाबाद लोकसभा सीट अक्षय यादव, ऐटा से देवेश शाक्य, बदायूं लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा लोकसभा सीट से आनंद भदौरिया, उन्नाव अन्नू टंडन को प्रत्याशी बनाया है।

इसके अलावा लखनऊ लोकसभा सीट से रविदास मेहरोत्रा, फरूर्खाबाद सीट से डा. नवलकिशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी तथा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर लोकसभा सीट से श्रीमती काजल निषाद को समाजवादी पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।

बड़ी खबर : सीएम योगी का सपना पूरा करेंगे बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post