Saturday, 25 January 2025

UP News : पूर्व ग्राम प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में सीने में गोली लगने से मौत

UP News : गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले के रामपुर माझा थाना अंतर्गत बासूचक गांव के पूर्व प्रधान की संदिग्ध…

UP News : पूर्व ग्राम प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में सीने में गोली लगने से मौत

UP News : गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले के रामपुर माझा थाना अंतर्गत बासूचक गांव के पूर्व प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में सीने में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

UP News

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात पूर्व ग्राम प्रधान मनोज सिंह (43) अपने साथियों के साथ कार से एक तिलक समारोह में जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने गाजीपुर नगर के बंसीबाजार स्थित एक पेट्रोल पंप से कार में पेट्रोल भरवाया। सिंह वहां से थोड़ी दूर आगे ही पहुंचे थे कि संदिग्ध स्थिति में चली गोली उनके सीने में जा लगी। उनके साथी उन्हें खिदराबाद स्थित नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद कार में सिंह के साथ जा रहे लोग उन्हें छोड़कर कार सहित भाग गए।

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी ने कहा कि मृतक के पुत्र की शिकायत पर छानबीन की जा रही है। जांच के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार सहित फरार सिंह के साथियों की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने धन शोधन मामले में पत्रकार राणा अय्यूब की याचिका खारिज की

Lucknow News: 9 साल बाद ऑटो का किराया हुआ महंगा, मेट्रो की तरफ लोग कर सकते हैं रुख

NOIDA SAMACHAR: माल लेकर हड़प लिये 19 लाख, पति-पत्नी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post