Thursday, 21 November 2024

हापुड़ का फेमस बार बन रहा नशेड़ियों का अड्डा, नशे में चूर युवक ने की स्टाफ की जमकर पिटाई

UP News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से मारपीट के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं जिसमें कभी…

हापुड़ का फेमस बार बन रहा नशेड़ियों का अड्डा, नशे में चूर युवक ने की स्टाफ की जमकर पिटाई

UP News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से मारपीट के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं जिसमें कभी कोई राह चलते लोगों के सामने रौब झाड़ना शुरू कर देता है तो कभी कोई जरा सी बात पर दादागिरी पर उतर आता है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां बार में अपनी प्रेमिका के साथ गया एक युवक बार के स्टाफ से ही जा भिड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल माडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पहले पी शराब फिर दिखाई दादागिरी

जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना हापुड नगर कोतवाली क्षेत्र में एक प्रसिद्ध बार की है। जहां एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ पहुंचा था। यहां युवक ने जमकर शराब पी और जमकर रौब झाड़ने लगा। देखते ही देखते नशे में चूर युवक ने बार स्टाफ की पिटाई शुरू कर दी। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

शराब पीकर मैनेजर को मारा थप्पड़

खबरों की मानें तो बार के मैनेजर ने इस संबंध में कहा कि, 4 नवंबर की देर शाम को बार के अंदर जमकर मारपीट हुई थी। उनका कहना है कि, बार के सामने बने रेस्टोरेंट का मालिक एक युवती के साथ आया था। उसने खूब शराब पी और नशे में मैनेजर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जब स्टाफ ने इसका विरोध किया तो उसने स्टाफ से भी मारपीट की। फिलहाल इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी गई है।

क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी शराब बार में झगड़ा और जमकर मार-पीट हुई थी।चार दिन पूर्व भी एक फूड हब रेस्टोरेंट पर जमकर मार पीट हुई थी। हापुड का दिल्ली रोड़ शराब पीने का अड्डा बन गया है। यहां आए दिन हो रहें झगड़े मारपीट से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। इसके अलावा शराब के नशे में मारपीट की कई मामले अक्सर आते हैं जहां कई बार वारदात काफी बड़ी हो जाती है। UP News

उत्तर प्रदेश में हुआ सबसे बड़ा हत्याकांड, उलझ गई है पुलिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post