Tuesday, 28 January 2025

लखनऊ में बर्थडे पार्टी के नाम पर हुल्लड़बाजी, चौराहे पर डांस के साथ आतिशबाजी

UP News : यूं तो उत्तर प्रदेश के ऐसे कई वीडियोज वायरल हो चुके हैं जिसमें युवाओं को बिना कुछ…

लखनऊ में बर्थडे पार्टी के नाम पर हुल्लड़बाजी, चौराहे पर डांस के साथ आतिशबाजी

UP News : यूं तो उत्तर प्रदेश के ऐसे कई वीडियोज वायरल हो चुके हैं जिसमें युवाओं को बिना कुछ सोचे-समझे जमकर हुडदंग करते हुए देखा जाता है। जहां कुछ वीडियोज में युवा दादागिरी करते हुए दिखते हैं तो कई वीडियोज में अपनी जान की बाजी लगाते हुए। इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक वीडियो प्रकाश में आया है। जिसमें कुछ युवक बर्थडे पार्टी के नाम पर जमकर हुल्लड़बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास का बताया जा रहा है। जहां पर बीती रात भीड़भाड़ वाले चौराहे पर कुछ युवक बर्थडे पार्टी के नाम पर बवाल काटते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि इस बर्थडे पार्टी में दर्जनों लग्जरी गाड़ियां शामिल थीं। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।

50 से अधिक लग्जरी गाड़ियां शामिल

बताया जा रहा है कि, युवकों ने सड़क के बीचोबीच बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें 50 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां शामिल थीं। इन लग्जरी गाड़ियों में ज्यादातर गाड़ियां ब्लैक कलर की थीं। गाड़ियों के बोनट पर केक काटे गए। कुछ गाड़ियों की छतों पर युवकों ने तेज आवाज में गाना बजाकर डांस किया। युवाओं का हुडदंग यहीं खत्म नहीं हुआ हैरानी तो तब हुई जब युवाओं ने चौराहे पर जमकर आतिशबाजी करनी शुरू की। इस दौरान पुलिस नदारद रही और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पार्टी में शामिल युवकों ने की फायरिंग!

इस रईसी बर्थडे पार्टी को लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि पार्टी में शामिल युवकों ने फायरिंग भी की। जब इसका विरोध किया गया तो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान शमशेर अंसारी और सुमित सैनी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उत्पात मचाने वाले बाकी युवकों की पहचान कर रही है।

14 युवकों की हुई पहचान

लखनऊ पुलिस के अनुसार, वीडियो के आधार पर 14 युवकों की पहचान की गई है। वहीं, गिरफ्तार युवकों ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि किसका बर्थडे है। वे बस अपने साथियों के साथ वहां चले गए थे। उनका दावा है कि वहां पर हुड़दंग तो हुआ लेकिन वो उसमें शामिल नहीं थे। हालांकि, युवक वीडियो में कैद हो गए। उधर, पुलिस ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस स्थानीय लोगों से भी हुड़दंगियों की पहचान करवा रही है। वीडियो में उत्पात मचाने वालों की संख्या 80 से अधिक दिखाई दे रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। UP News

AMU प्रोफेसर के कारनामे का खुला झूठा नकाब, लम्बे समय से महिला बनकर देता था…

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post