Sunday, 29 September 2024

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

UP News : उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्नाव…

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

UP News : उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसकी चपेट में 5 लोग आ गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची। फिलहाल पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

UP News

बताया जा रहा है कि उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो की एक ट्रक से जोरदार भिडंत हो गई। जिसकी चपेट में आकर 5 लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट की खबर मिलते ही मौके से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और फरार ट्रक चालक की छानबीन में जुट गई है।

कार के उड़े परखच्चे

जानकारी के मुताबिक यूपी के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस का कहना है कि, दिल्ली से अयोध्या फैजाबाद जा रही लखनऊ नंबर की काली रंग की तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। चार मृतकों की पहचान अयोध्या के रहने वाले 35 वर्षीय वैभव पांडे, 45 वर्षीय मनोज सिंह पुत्र बहादुर सिंह, 40 वर्षीय अमित तिवारी पुत्र दिलीप तिवारी, 40 वर्षीय अनुज पांडे के रूप में हुई है। एक मृतक की पहचान बस्ती के रहने वाले 38 वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के समय चालक पीछे की सीट पर बैठा था जो गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं हादसे के विषय में स्थानीय लोगों ने बताया कि, स्कॉर्पियो की स्पीड काफी तेज थी जो आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई। बता दें घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है।

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में अबतक 4 की मौत, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1