UP News : उत्तर प्रदेश कैडर के एक IAS अधिकारी को केन्द्र का गृह मंत्रालय संभालने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उत्तर प्रदेश के इस IAS अधिकारी को गृह मंत्रालय में तैनात करने का आदेश जारी हो चुका है। उत्तर प्रदेश के इस IAS अधिकारी ने अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास करके IAS अफसर बनने का गौरव हासिल किया था।
मिली गृह मंत्रालय की बड़ी जिम्मेदारी UP News
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी आंद्रा वामसी को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। 2011 बैच के IAS अधिकारी आंद्रा वामसी को केंद्रीय गृह मंत्रालय के राज्यमंत्री बंदी संजय कुमार का पर्सनल सेक्रेटरी (निजी सचिव) नियुक्ति कर दिया गया है। इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है। IAS आंद्रा वामसी को अगले 5 साल के लिए गृह मंत्रालय में तैनाती मिली है। बीते दिनों यूपी के दो अन्य आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए हरी झंडी मिल गई थी। इसमें 2010 बैच के आईएएस के सुजीत कुमार और 2011 बैच के आंद्रा वामसी का नाम शामिल है। आईएएस सुजीत कुमार को राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का निजी सचिव बनाया जा चुका है। इस तरह पिछले 7 सालों में अब तक यूपी के 15 से ज्यादा आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं।
पहले ही प्रयास में सफलता
यूपी कैडर के 2011 बैच के IAS अधिकारी आंद्रा वामसी मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। आंद्रा वामसी ने साल 2006 में जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज से ष्टस् में बीटेक किया था। वे एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम भी कर चुके है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास कर ली थी। 2008 में आंद्रा वामसी ने इनकम टैक्स विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर काम किया है। नौकरी के दौरान ही देश की सबसे बड़ी परीक्षा UPSC पास करIAS बन गए थे। आंद्रा वामसी अभी तक के अपने कार्यकाल में लखनऊ में कौशल विकास मिशन के डॉयरेक्टर पद के साथ ही बस्ती जिले के जिलाधिकारी समेत उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। UP News
नहीं मिलेगी चर्चित महिला IAS अफसर के पति को नौकरी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।