Tuesday, 7 January 2025

बिजनौर में दबंगों ने कांवड़ियों को जमकर पीटा, पुलिस आरोपियों की तलाश में

UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से कांवड़ियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। दरअसल बिजनौर में…

बिजनौर में दबंगों ने कांवड़ियों को जमकर पीटा, पुलिस आरोपियों की तलाश में

UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से कांवड़ियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। दरअसल बिजनौर में कुछ दबंगों ने मिलकर तीन कांवड़ियों की पिटाई कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उनकी छानबीन करनी शुरू कर दी है।

UP News

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से निकलने वाली है। ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन काफी सख्त हो गई है और कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह का विवाद न हो इसे लेकर कई निर्देश भी जारी किए हैं। इसी बीच बिजनौर से एक ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिजनौर में 6 लड़कों ने तीन कांवड़ियों की जमकर पिटाई कर दी है। पीड़ित कांवड़ियों ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाशी शुरू कर दी है।

गंगाजल लेकर लौट रहे थे पीड़ित

जानकारी के मुताबिक पीड़ितों ने बताया कि, गुरुवार शाम 5 बजे बिजनौर में कोतवाली देहात इलाके के पेट्रोल पंप के पास दो बाइक और एक स्कूटी से आए 6 लड़कों ने हम तीनों के साथ मारपीट और गाली गलौच कर फरार हो गए। पीड़ितों ने बताया कि वे गुरुवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लखीमपुर खीरी जा रहा था। पीड़ितों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान कर तीन आरोपियों को धर दबोचा जिसमें से एक आरोपी नाबालिग है। फिलहाल पुलिस इस मामले में गम्भीरता से जांच कर रही है।

पुलिस कर रही फरार आरोपियों की तलाश

शिकायत मिलते ही पुलिस ने टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की। चेकिंग अभियान  के दौरान सुहेल पुत्र खलील अहमद, अदनान पुत्र दिलशाद और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

दर्दनाक : राजधानी में झोपड़ी पर पलटा ट्रक, चार की मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post