Monday, 31 March 2025

ऊर्जा मंत्री की सभा में बत्ती गुल टॉर्च चालू, अधिकारियों पर गिरी गाज

UP News : उत्तर प्रदेश में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा की जनसभा के दौरान अचानक बिजली कट गई जिससे…

ऊर्जा मंत्री की सभा में बत्ती गुल टॉर्च चालू, अधिकारियों पर गिरी गाज

UP News : उत्तर प्रदेश में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा की जनसभा के दौरान अचानक बिजली कट गई जिससे पूरा कार्यक्रम अंधेरे में डूब गया। स्थिति को संभालने के लिए उपस्थित लोगों ने अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर मंत्री का भाषण सुना, लेकिन इस लापरवाही के कारण ऊर्जा विभाग ने तुरंत कार्रवाई की। विभाग ने एसडीओ (सबस्पेक्टर डिवीजनल ऑफिसर) और जेई (जूनियर इंजीनियर) को निलंबित कर दिया, जबकि दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से इस घटना पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया।

जिले में किया गया था तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मऊ जिले में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा भी शामिल हुए थे। वे हनुमान घाट कॉलोनी स्थित हरिकेशपुरा टीसीआई मोड़ पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक बिजली कट गई। बिजली जाने के कारण कार्यक्रम में अंधेरा छा गया। जिसके बाद मंत्री ने मोबाइल की रोशनी में संक्षिप्त रूप से अपना भाषण समाप्त किया।

अधिकारियों पर की गई कड़ी कार्रवाई

इस घटना के बाद, बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई की। सर्किल के जिम्मेदार एसडीओ और जेई को तुरंत निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही, अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह और अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य को आरोप पत्र भेजकर इस लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है जिसने लोगों को काफी हैरानी में डाल दिया है।

जिम्मेदारी में नहीं होनी चाहिए लापरवाही

गौरतलब है कि मऊ जनपद में यह कार्यक्रम प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चल रहा था। मंत्री का कार्यक्रम उसी दिन था, जब यह बिजली कटने की घटना घटी। अब विभागीय अधिकारियों को यह संदेश मिल चुका है कि हर कार्यक्रम की जिम्मेदारी पूरी तन्मयता से निभाई जानी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो। UP News

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद के आवास पर तोड़फोड़, हिंसा भड़की

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post