Wednesday, 8 January 2025

उत्तर प्रदेश के इस शहर में केवल 500 रुपए में मिलता है दूल्हा

UP News : उत्तर प्रदेश के एक शहर में मात्र 500 रुपए में किराए का दूल्हा मिलता है। किराए का…

उत्तर प्रदेश के इस शहर में केवल 500 रुपए में मिलता है दूल्हा

UP News : उत्तर प्रदेश के एक शहर में मात्र 500 रुपए में किराए का दूल्हा मिलता है। किराए का दूल्हा और वह भी मात्र 500 रुपए में। यह बात जितनी अजीब है उतनी ही सत्य भी है। उत्तर प्रदेश के एक शहर में मात्र 500 रुपए लेकर किराए पर दूल्हा बने एक युवक का भंडाफोड़ हुआ है। किराए पर दूल्हा बनकर शादी का नाटक करने वाली यह घटना पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है।

उत्तर प्रदेश के बागपत में मिला किराए का दूल्हा

उत्तर प्रदेश के बागपत नगर में किराए के दूल्हे मिलते हैं। उत्तर प्रदेश में किराए पर दूल्हा मिलने की बात कोई फिल्मी कहानी या बनावटी सूचना नहीं है। उत्तर प्रदेश में मात्र 500 रुपए लेकर किराए का दूल्हा बनने की अजीबो-गरीब घटना प्रकाश में आई है। इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश के लेाग टिप्पणी कर रहे हैं कि, यदि आपको किराए पर दूल्हा चाहिए तो आपको बागपत जाना पड़ेगा। विवाह जैसे पवित्र रिश्ते में किराए का दूल्हा बने युवक की समाज तथा परिवार में खूब किरकिरी हो रही है।

क्या है किराए पर दूल्हा बनने का पूरा मामला?

आपको किराए पर दूल्हा बनने का पूरा मामला विस्तार से बता देते हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के बागपत नगर में जिला प्रशासन ने सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया था। यह आयोजन उत्तर प्रदेश रसकार की सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित किया गया था। उत्तर प्रदेश के इस सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराने के लिए एक परिवार किराये के दूल्हे को लेकर पहुंच गया। मगर सेहरा सजने से पहले ही उसकी पोल खुल गई। मुकुंदपुर गांव की युवती का शादी के लिए आवेदन किया गया था और उसका दूल्हा बताकर परिजन एक युवक को लेकर पहुंचे थे। मगर छपरौली ब्लॉक के स्टॉल पर जब वह सामान लेने पहुंचे तो कर्मियों ने उससे आधार कार्ड मांगा तो उसने आधार कार्ड होने से पहले मना कर दिया।

UP News

बाद में उसने आधार कार्ड की कॉपी दी जो साफ नहीं थी। उसकी जांच की गई तो पता चला कि आवेदन के दौरान लगाए गए आधार कार्ड में फोटो व उस युवक का फोटो अलग है। वहां पुलिस बुलाई गई तो युवक ने बताया कि वह कांधला का रहने वाला है और उसे 500 रुपये देने की बात कहकर उसे लाया गया है। वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा तो कर्मियों ने उसे कार्रवाई की चेतावनी देकर भेज दिया। UP News

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को चाहिए एक करोड़ कट्टर हिन्दू 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post