Site icon चेतना मंच

UP News: सपा नेताओं पर आयकर के छापे

लखनऊ (एजेंसी)। आयकर विभाग (IT Income Tax)की टीम ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मैनपुरी और मऊ में आज आज सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) के करीबियों और सपा नेताओं के घर और कार्यालयों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. हालांकि, आयकर विभाग की इस कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है। अखिलेश यादव ने कहा कि अभी तो केवल इनकम टैक्स की टीम  आई है, अभी सीबीआई(CBI) और ईडी (ED)का आना बाकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP)हार रही है, इस वजह से हमारे नेताओं पर छापे पड़ रहे हैं। अगर उनके पास पहले से जानकारी थी तो पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी। बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने जिन लोगों के यहां छापेमारी की है, उनमें मऊ से समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता राजीव राय, लखनऊ में पूर्व सीएम के ओएसडी जैनेंद्र यादव और मैनपुरी के मनोज यादव समेत कई नेता शामिल हैं।

सपा नेताओं पर इनकम टैक्स की कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जैसे-जैसे बीजेपी को यूपी में हार सताएगी, चुनाव नजदीक आएंगे, दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे। अभी तक इन्हीं का इंतजार था। अभी तो इनकम टैक्स आया है, अब तो ईडी आएगी, सीबीआई आएगी और न जाने क्या-क्या संस्थाएं आएंगी। अफवाहें फैलाई जाएंगी, साजिशें की जाएंगी।

बावजूद इसके साइकिल की रफ्तार कम नहीं होगी। उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया होना निश्चित है। वह इसे जान रहे हैं, इसलिए उन्होंने इनकम टैक्स को भेजा है। राजीव राय हमारी पार्टी के प्रवक्ता हैं, वह दिन रात हमारे लिए काम कर रहे हैं और वह इनकम टैक्स दाखिल करते रहे हैं अगर कोई पहले दिक्कत रही होगी तो जांच पहले क्यों नहीं हुई।

अखिलेश यादव ने आईटी रेड पर सवाल उठाते हुए आगे कहा कि आखिरकार चुनाव के समय ही क्यों, चुनाव से कुछ महीने पहले क्यों नहीं। अगर कोई जानकारी थी तो उस वक्त छापा क्यों नहीं मारा. लेकिन जैसे ही चुनाव करीब आया है, यह विभाग भी चुनाव लडऩे आ गया है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर चुनाव से दो महीने पहले ये कार्रवाई क्यों हो रही है।

अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav)ने कहा कि भाजपा (BJP)कांग्रेस (Congress)के रास्ते पर चल रही है। कांग्रेस का पुराना इतिहास (History)देखेंगे तो पाएंगे कि वह ऐसे ही डराने का काम करती थी। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि इस बार जनता, नौजवान और बेरोजग़ार तैयार हैं और सरकार बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और बंगाल में किस तरह केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया, यह सबके सामने है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी कठपुतली बन गए हैं। महाराष्ट्र में एक अफसर ने कैसे चीलम के चक्कर में बेगुनाहों को फंसा दिया।

Exit mobile version