UP News : उत्तर प्रदेश के झांसी रेल मंडल में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तिरुवंतपुरम से चलकर नई दिल्ली की ओर रवाना होने वाली केरला एक्सप्रेस टूटी हुई पटरियों पर दौड़ पड़ी। वहीं, जब ट्रेन ड्राइवर की नजर अचानक लाल झंडे पर पड़ी तब उसने झट से ब्रेक लगा दिए, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
सोमवार को तिरुवंतपुरम से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली केरला एक्सप्रेस झांसी रेल मंडल के ललितपुर और दैलवारा के बीच टूटी हुई पटरी से गुजर गई। जिससे यात्रियों ने डर के मारे चींख पुकार कर बवाल मचाना शुरू कर दिया। ट्रैक पर काम कर रहे रेलकर्मियों ने ट्रेन को रोकने के लिए लाल झंडी दिखा कर ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन के तीन कोच टूटी हुई पटरी से आगे निकल पड़े। इसके बाद यात्रियों ने झांसी पहुंचकर इस मामले की शिकायत कर दी।
अचानक ब्रेक लगाने से यात्रियों ने मचाया बवाल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन केरला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 10 घंटे की देरी से चल रही थी और सोमवार को दोपहर 2 बजे बीना पहुंची। बताया जा रहा है कि यहां दैलवारा से ललितपुर के बीच ट्रैक टूटे होने पर रेलकर्मी ट्रैक पर मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान केरला एक्सप्रेस वहां से गुजरने वाली थी। यह देख वहां काम रहे रेलकर्मियों ने ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी। इसके बाद रेलकर्मी ट्रैक छोड़कर भाग गए। वहीं, कुछ दूर जाकर जब ट्रेन के ड्राइवर की नजर लाल झंडी पर पड़ी तो उसने ब्रेक लगा दिए। लेकिन तब तक ट्रेन के तीन कोच टूटी हुई पटरी से आगे निकल चुके थे। अचानक लगे ब्रेक के चलते ट्रेन में जोरदार झटका लगा, जिससे यात्रियों में चींख पुकार मच गई। वहीं, इसके बाद
यात्रियों की रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी UP News
ट्रेन के झांसी पहुंचने पर यैत्रियों ने हंगामा करते हुए रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। जब ट्रेन शाम 5 बजे झांसी पहुंची तो यहां यात्रियों ने रेल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने किसी तरह यात्रियों को समझा कर ट्रेन रवाना कर दी गई। झांसी जनसम्पर्क अधिकारी का इस मामले में यह कहना है कि रेल लाइन पर मरम्मत कार्य किया जा रहा था। जिसके चलते स्टाफ की जो टीम काम कर रही थी, उसकी तरफ से एक बैनर सेट लगाया गया था। मामले की जांच करवाई जाएगी। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। UP News
Flipkart से मंगाया लाखों का फोन, कर डाली डिलीवरी बॉय की हत्या
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।