Friday, 10 January 2025

नकाबपोश दरिंदों ने स्कूली बच्ची पर किया एसिड अटैक, कई दिनों से कर रहे थे पीछा

UP News : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो नकाबपोश…

नकाबपोश दरिंदों ने स्कूली बच्ची पर किया एसिड अटैक, कई दिनों से कर रहे थे पीछा

UP News : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दो नकाबपोश बाइक सवारों ने एक स्कूली छात्रा पर उस वक्त एसिड अटैक किया जब वो घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। एसिड छिड़ककर नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए जबकि छात्रा बुरी तरह से झुलस गई। इस पूरी घटना से इलाके में दहशत का माहौल है वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कई दिनों से कर रहे थे पीछा

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। जहां दो नाकाबपोश बाइक सवारों ने घर के बाहर झाड़ू लगा रही एक दसवीं की छात्रा पर तेजाब छिड़क दिया और भाग निकले। एसिड हमले में युवती का चेहरा झुलस गया जिसके बाद युवती को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों की मानें तो कुछ दिनों से दो युवक पीड़िता का लगातार पीछा कर रहे थे। ऐसे पीड़िता के पिता ने दोनों को समझाया भी लेकिन युवक नहीं माने और मौका पाते ही इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया।

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में एसपी ने कहा, पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करते हुए पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा, अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। UP News

हापुड़ का फेमस बार बन रहा नशेड़ियों का अड्डा, नशे में चूर युवक ने की स्टाफ की जमकर पिटाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post