Thursday, 14 November 2024

मायावती का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, गठबंधन नहीं

UP News:  लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ एक जुट हुए विपक्षी गठबंधन इंडिया को बहुजन समाज पार्टी…

मायावती का लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, गठबंधन नहीं

UP News:  लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ एक जुट हुए विपक्षी गठबंधन इंडिया को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बड़ा झटका दिया है। मायावती ने आज अपने 68वें जन्मदिन पर एक प्रेसवार्ता में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होने कहा बीएसपी लोकसभा चुनाव अकेले लड़गी, और वह इंडिया गंठबंधन में शामिल नहीं होगी।

UP News

अखिलेश और बीजेपी पर साधा निशाना

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज अपने जन्मदिन पर प्रेस वार्ता में कहा कि बीएसपी लोकसभा चुनाव 2024 में पूरे दम के साथ चुनाव लड़ेगी। वो किसी भी तरह के गंठबंधन में शामिल नहीं होंगी। उन्होने कहा कि गठबंधन से बीएसपी को फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है। उन्होंने कहा कि गठबंधन से वोट ट्रांसफर नहीं होता है। इसलिए बीएसपी किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। मायावती ने केंद्र की बीजेपी सरकार और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी कड़ा हमला बोला। इस दौरान मायावती ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने गिरगिट की तरह बयान बदला। साथ ही संन्यास की बात को बेबुनियाद भी बताया।

‘बीजेपी फ्री राशन देकर लोगों को बना रही गुलाम’

मायावती ने बीजेपाी सरकार पर हमला बोलते कहा कि बीजेपी ने लोगों को फ्री राशन का झांसा दिया। फ्री राशन देकर लोगों गुलाम बनाया जा रहा है। मायावती ने कहा कि यूपी में हमारी योजनाओं की नकल की जा रही है। धर्म की आड़ में राजनीति की जा रही है। मायावती ने हमला करते हुए कहा कि लोगों को रोजगार देने के बजाय फ्री में थोड़ा सा राशन देकर अपना मोहताज बनाया जा रहा है, जबकि हमने अपनी सरकार के दौरान वर्तमान सरकारों के जैसे लोगों को अपना मोहताज नहीं। बनाया बल्कि सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के साधन उपलब्ध कराए।

UP News

‘सभी वर्गों के लिए किया काम’

मायावती ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश में अपनी चार बार की सरकार में सभी वर्गों के लिए काम किया था। अल्पसंख्यक, मुस्लिम, गरीब, किसान और मेहनतकश लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई थीं। इन योजनाओं को सरकारें नाम और स्वरूप बदल कर अपना बनाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन जातिवादी होने की वजह से यह काम नहीं हो पा रहा है।

‘धर्म और संस्कृति की राजनीति कर रही बीजेपी’

मायावती ने आगे कहा कि हमने अपनी सरकार में लोगों को सम्मान और स्वाभिमान ऊंचा करने का अवसर भी दिया, लेकिन वर्तमान में यह होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। केंद्र और राज्य सरकार धर्म और संस्कृति की आड़ में राजनीति कर रही है। इससे लोकतंत्र कमजोर हो रहा है।

लखनऊ में मनाया जाएगा 76वां आर्मी डे, रक्षा मंत्री होंगे शामिल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post