Saturday, 25 January 2025

शॉपिंग करने झांसी के सिटी मॉल पहुंचा बंदर, जमकर की धमाचौकड़ी

UP News : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। जिसमें एक…

शॉपिंग करने झांसी के सिटी मॉल पहुंचा बंदर, जमकर की धमाचौकड़ी

UP News : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। जिसमें एक बंदर को मॉल के अंदर जमकर उत्पात मचाते हुए देखा जा सकता है। वायरल हो रहा वीडियो झांसी के मऊरानीपुर स्थित सिटी कार्ट मॉल का बताया जा रहा है। जहां अचानक एक बंदर घुस आया और मॉल के अंदर उछल कूद मचाने लगा। बंदर को देखकर शॉपिंग करने पहुंचे लोग बुरी तरह से घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। झांसी के सिटी मॉल का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

लड़की के सिर पर बैठा बंदर

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, पहले बंदर एक लड़की के पास पहुंचता हैं और उसे जमकर परेशान करने लगता है। कभी बंदर लड़की के सिर पर बैठ जाता तो कभी कपड़ों के स्टैंड पर चढ़ जाता। लोगों को हैरानी तो तब हुई जब बंदर ने लड़की के जूते तक उतार दिए। वीडियो में लड़की का डर साफ-साफ देखा जा सकता है। लड़की इतनी डरी हुई है कि वो डर से चीखने-चिल्लाने लगती है लेकिन बंदर उसका पीछा नहीं छोड़ रहा। लड़की के हर कदम पर उसके बंदर ने नजरें टिकाकर रखी है। जैसे ही वह इधर-उधर भागने की कोशिश करती बंदर भी उसके पीछे पीछे भागता रहता। यहां देखें वीडियो…

बंदर ने काफी देर तक जमाकर रखा डेरा

हालांकि लोगों ने बंदर को पकड़ने के कई प्रयास किए लेकिन इसके बावजूद बंदर भागने को तैयार नहीं हुआ। बंदर को पकड़ने के लिए एक व्यक्ति ने कम्बल का सहारा लिया लेकिन बंदर उछलकर भाग निकला और मॉल के अंदर काफी देर तक इधर-उधर कूदता रहा। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। UP News

बिग ब्रेकिंग : कन्नौज में बड़ा हादसा, बिल्डिंग का लेंटर गिरने से दबे 25 मजदूर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post