UP News : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर की उतरौला सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर उत्तर प्रदेश पुलिस के बाद ED ने भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दरअसल अनवर हाशमी और उनकी पत्नी रोजी सलमा की लखनऊ, बलरामपुर और गोंडा में स्थित 8 करोड़ 24 लाख रुपये की कीमत की 21 संपत्तियों को ED द्वारा जब्त कर लिया गया है। ED ने अनवर हाशमी की जो संपत्ति जब्त की है उनमें कई बेशकीमती कमर्शियल प्लाट, फार्म हाउस और फ्लैट शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ईडी ने ये सम्पत्ति अनवर और उनके करीबियों की पूछताछ के बाद जब्त की है।
बड़े पैमाने में तैयार किए गए थे फर्जी कागजात
सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान ED को अनवर हाशमी और उनके करीबियों के ऐसे कई लैंड डील के दस्तावेज मिले हैं जिसमें बड़े पैमाने पर फर्जी कागजात तैयार किए गए। इसके अलावा सरकारी जमीनों पर कब्जे के लिए दस्तावेजों में छेड़छाड़ की गई और लैंड यूज में फेर बदल किए गए। इतना ही नहीं हाशमी के करीबियों ने कब्जा कर हथियाई गई कई जमीनों पर कॉलेज और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोल दिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैंगस्टर एक्ट में हाशमी की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति पहले से ही जब्त की जा चुकी है। कहा जा रहा है कि बलरामपुर पुलिस द्वारा जिन संपत्तियों को जब्त किया गया है उसमें अब ईडी लेनदेन का भी ब्यूरो जुटा रही है, कि आखिर आरिफ अनवर हाशमी या उसके करीबियों के पास इन संपत्तियों को खरीदने के लिए इतने पैसे कहां से आए। इसके अलावा आरिफ हाशमी ने इन संपत्तियों को जिन शख्स को बेचा उससे उसका कितना गहरा और पुराना रिश्ता है।
ED लगातार कर रही है जांच-पड़ताल
फिलहाल पूर्व विधायक और उसके कुनबे की कई बेनामी संपत्तियां अभी ईडी की जांच में हैं। जिनकी पड़ताल प्रवर्तन निदेशालय की टीम लखनऊ, बलरामपुर और गोंडा में जाकर कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इस कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम जल्द आरिफ अनवर हाशमी और उनके करीबियों की कुछ और बेनामी और कीमती संपत्तियों की भी मौके पर जाकर पड़ताल के बाद जब्ती की कार्रवाई करेगी। UP News
लखनऊ में लंच करते समय बेसुध होकर जमीन पर गिरी महिला, ऑफिस में हुई मौत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।