UP News : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल को एक बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने रालोद के अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरएलडी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह को अपना इस्तीफा भेज दिया है। रोहित जाखड़ के इस्तीफे से रालोद को बड़ा झटका लगा है। रोहित जाखड़ ने इस्तीफे के पीछे बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को कैसरगंज से लोकसभा का टिकट देना कारण बताया। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के साथ अभद्रता मामले में आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट देना महिला पहलवानो का अपमान है।
UP News
करण भूषण को टिकट देने से हुए नाराज
रोहित जाखड़ ने अपने पत्र में लिखा कि जैसे ही पश्चिम क्षेत्र का चुनाव पूरा हुआ। भाजपा ने बेटियों के शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को प्रत्याशी बना दिया। पिता के सामने बेटे की तरक़्क़ी किस तरह की कार्यवाही है। ये तो एक पिता के लिए ख़ुशी का पल है। हमारी राष्ट्रीय लोकदल पार्टी में उपयोगिता शेष ना रहने के कारण पार्टी के सभी स्वरूप से त्यागपत्र देने का कष्टदायक फ़ैसला लेने को मजबूर हूं। सामाजिक पटल पर न्याय की लड़ाई जारी रहेगी। आपके दिये सम्मान और स्नेह के प्रति कृतज्ञ हूं। सभी राष्ट्रीय लोकदल के नेताओ और कार्यकर्ताओ से मिले स्नेह के प्रति मेरी सदैव कृतज्ञता रहेगी। आदरणीय जयन्त जी आपको भविष्य की शुभकामनाएं। मेरे किसी कृत से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कभी किसी की भावनाएं आहत हुई उसके लिए मैं क्षमप्रार्थी हूं।
एक्स पर किया पोस्ट
रोहित जाखड़ ने बताया कि रालोद विभिन्न मुद्दों को लेकर लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। जयंत चौधरी के फैसले के बावजूद भाजपा कहीं भी कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई। बेटियों की अस्मिता से समझौता कर राजनीति संभव है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पद पर रहकर इसका विरोध संभव नहीं है, सामाजिक स्तर पर इसका विरोध जारी रहेगा। रोहित जाखड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी इसकी एक पोस्ट की है।
भारी मन से
मैं #रोहित_जाखड़ पार्टी के सभी स्वरूप से #त्याग_पत्र देता हूँ
देश में संविधान की रक्षा के लिए
जो भाजपा जाट आरक्षण पर लगातार धोखा देती रही है
किसान आंदोलन के स्थगन के दौरान जो बातें तय हुई थी एक भी बात पूरी नहीं की गयी
आदरणीय चौ साहब
आप से मिले स्नेह और सम्मान के…— 🇮🇳रोहित जाखड़-Rohit Jakhar-ਰੋਹਿਤ ਜਾਖੜ 🇮🇳 (@chrohitjakhar) May 3, 2024
प्रशांत कनौजिया भी पार्टी से दे चुके हैं इस्तीफा
आपको बता दें कि इससे पहले रालोद के राष्ट्रीय कैंपेन प्रभारी प्रशांत कनौजिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने दो पेज का इस्तीफा अपने एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि मैं प्रशांत कनौजिया राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय कैंपेन इंचार्ज पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। उन्होंने कहा था कि ‘भारत को तोड़ने वाली और बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को बर्बाद करने की मंशा रखने वाले भाजपा और आरएसएस का साथ नहीं दे सकता। मुझे नरेंद्र मोदी में श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह नहीं बल्कि एक क्रूर तानाशाह नजर आता है’।
पाकिस्तान से अयोध्या पहुंचे रामलला के भक्त, किया त्रेता युग का अनुभव
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।