UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। जहां घर पर बर्तन धो रही एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके से पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिम कॉर्बेट पार्क के पास कालागढ़ इलाके का बताया जा रहा है। जहां एक बाघ ने घर के बाहर बर्तन धो रही महिला पर हमला कर दिया है। बाघ के हमले से महिला बुरी तरह से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं वन विभाग की टीम बाघ की तलाश में जुटी हुई है।
हमले के दौरान बर्तन धो रही थी महिला
जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान 22 वर्षीय टीना के रूप में की गई है। जो अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी, तभी अचानक एक बाघ दीवार कूदकर आंगन में आ गया और उसपर हमला कर दिया। हमले के दौरान टीना ने चीख-पुकार करके मदद की गुहार लगाई। चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके से पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
इलाके में दहशत का माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि मृत महिला पर जानवर ने हमला कर दिया था, जिसकी वजह से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी। बाघ के हमले की घटना के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही वन विभाग की टीम बाघ का पता लगाने में जुट गई है। वहीं इस मामले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले भी बिजनौर से एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जिसमें एक तेंदुए ने एक बच्ची पर हमला कर दिया था। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी।
कलयुगी मां : प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही बच्चे को उतारा मौत के घाट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।